- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- बारातियों से भरी बस पुलिया में...
बारातियों से भरी बस पुलिया में पलटी, 9 घायल
डिजिटल डेस्क, शहडोल। बारात लेकर लौट रही बस पुलिया में जा पलटी। जिससे उसमें सवार 9 बाराती घायल हो गए। यह हादसा गुरुवार की दोपहर 2.30 बजे उमरिया जिले के पाली थाना अंतर्गत ग्राम चौरी नौगई के बीच हुआ।
चौरी निवासी रामकिशोर चौधरी के पुत्र की बारात कल शाम टेटका मानपुर के लिए गई थी। जहां से आज फिजा ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 20 पीए 0763 से वापस लौट रही थी। बारात लगभग अपने गंतव्य तक वापस पहुच ही गई थी कि रेलिंग विहीन पुलिया के नीचे जा गिरी। बारातियों में 9 लोग घायल हुए है, जिनमे से तीन गंभीर बताए जा रहे हैं।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पाली एसडीओपी जितेंद्र जाट एवं घुनघुटी चौकी पुलिस मौके पर पहुची और बचाव कार्य शुरु कराया। सूचना पर शहडोल की 108 पीसीआर पहुंची। ईएमटी आशीष कुमार सिंह व पायलेट प्रकाश यादव ने घायलों को प्राथमिक उपचार देते हुए जिला शहडोल में लाकर भर्ती कराया। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि बस की स्टेरिंग फेल हो गई थी, जिससे ड्राइवर का बस पर से नियंत्रण खो गया और बस सड़क से नीचे पुलिया में जा गिरी। प्रकरण दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।
Created On :   20 May 2022 6:54 PM IST