18 दिन में तीसरी बार फाेड़े बस के शीशेे, यात्री असुरक्षित

Bus glass torn for the third time in 18 days, passengers unsafe
18 दिन में तीसरी बार फाेड़े बस के शीशेे, यात्री असुरक्षित
हमलावरों का सुराग नहीं 18 दिन में तीसरी बार फाेड़े बस के शीशेे, यात्री असुरक्षित

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। एसटी कर्मियों की विविध मांगों को लेकर विगत ढाई माह से जारी बेमियादी हड़ताल के चलते एसटी बसों के पहिए थमने से यात्रियों को काफी असुविधा हो रही हैं। यात्रियों को हो रही परेशानियों को देखते हुए रापनि प्रशासन की ओर से यात्री बसें शुरू की गई है। इस बीच पिछले 18 दिनों में  तीसरी बार कुछ अज्ञात हमलावरों द्वारा बसों के शीशे फोड़कर नुकसान पहुंचाया गया है। जिससे बस में सवार होने वाले यात्री खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इसी तरह गोरेगांत तहसील के ग्राम मुंडीपार,मुरदोली जंगल मार्ग पर बुधवार, 12 जनवरी को दोपहर 2.30 से 3.45 बजे के दौरान कुछ अज्ञातों द्वारा गोंदिया डिपो की बस क्रमांक एमएच-40/5396 व भंडारा डिपो की बस क्रमांक एमएच-40/एन.8871 पर पत्थर मारकर शीशे फोड़कर जंगल में भाग गए। गोंदिया डिपो की बस क्रमांक एम एच-40/5396 व भंडारा डिपो की बस क्रमांक एम एच-40/एन.8871 के शीशे फोडकर जंगल में भाग गए। जिसमें बस चालक बुरी तरह जख्मी होकर बसों का भी नुकसान हुआ है। इसके पूर्व भी तिरोडा डिपो समीप ग्राम मुंडीकोटा में शनिवार, 25 दिसंबर को कुछ अज्ञात हमलावारों ने यात्री पर पत्थर मारकर शीशे फोड़े थे। बीते 18 दिनों में तीन यात्री बसों के शीशे फोड़े जाने की घटनाओं से यात्रियों में भय का माहौल होकर वह स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे है। इन घटनाओं की शिकायतें संबंधित थानों में दर्ज करायी गई है। लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से अब तक अज्ञात हमलावरों का सुराग नहीं लगने से लालपरी की सुरक्षित सेवा पर प्रश्नचिह्न लग गया है। गौरतलब है कि, शासन में एसटी सेवा को विलीन करने की मुख्य मांग को लेकर एसटी कर्मियों द्वारा 31 अक्टुबर से बेमियादी आंदोलन शुरू किया है, जो िवगत ढाई माह से निरंतर जारी है। बेमियादी आंदोलन के चलते जहां एक ओर एसटी को प्रतिदिन लाखों रुपयों का नुकसान सहना पड़ रहा है, तो वहीं दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र के यात्रियों को मजबूरन निजी वाहनों से यात्रा करते हुए आर्थिक नुकसान सहना पड़ रहा है। 

हमले की शिकायतें थानों में की हैं

संजना पटले, डिपो व्यवस्थापक के मुताबिक यात्री बसों के हमले की शिकायतें संबंधित थानो में की जा चुकी हैं। अब तक हमलावरों ने पत्थरों से हमला कर तीन बसों के शीशे फोड़े हंै। आदेशों का पालन किया जा रहा है। दोपहर 1.30 बजे तक बसों की 15 फेरियां हो चुकी हैं। यात्रियों को सुरक्षित सेवा दी जा रही हैं।   

 

 

Created On :   14 Jan 2022 6:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story