आईएसबीटी में बस का कोहराम, बड़ा हादसा टला

Bus ruckus in ISBT, major accident averted
आईएसबीटी में बस का कोहराम, बड़ा हादसा टला
आईएसबीटी में बस का कोहराम, बड़ा हादसा टला



-अचानक चली बस डिवाइडरों को तोड़ती हुई पोल से टकराई
डिजिटल डेस्क जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्र स्थित आईएसबीटी के पास रविवार की सुबह बस की धुलाई करते समय क्लीनर ड्राइवर सीट पर सवार हुआ और बस चालू कर गियर पर लगा दिए, जिससे बस सड़क पर दौडऩे लगी। सुबह के वक्त सड़क सूनी थी और बस डिवाइडरोंं को तोड़ती हुई पोल से टकरा कर थम गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया वरना कई जानें जा सकती थीं। बस का कोहराम देख मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई और सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुँच गई। पुलिस के अनुसार इस घटना की रिपोर्ट बस मालिक द्वारा थाने में दर्ज नहीं कराई गई है।
सूत्रो ंके अनुसार आईएसबीटी से जबलपुर से गोटेगाँव के बीच चलने वाली शारदा बस सर्विस की बस क्रमांक एमपी 49 पी 0192 का क्लीनर सुबह बस को धो रहा था। धुलाई के दौरान वह चालक की सीट पर सवार हुआ और बस चालू करके गियर लगा दिया। देखते ही देखते बस सड़क पर दौडऩे लगी। बस लहराकर चली तो वहाँ मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। प्रत्यक्षदर्शियोंं के अनुसार बस चालू होने से क्लीनर घबरा गया और वह स्टेयरिंग संभाल पाता उससे पहले ही बस डिवाइडरों को तोड़ती हुई कुछ दूरी पर लगे पोल से टकराकर खड़ी हो गई। पुलिस के अनुसार हादसे में बस में काफी नुकसान हुआ, लेकिन बस मालिक द्वारा रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।

 

Created On :   8 Aug 2021 11:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story