- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- ड्राइव एंड डाइन रेस्टोरेंट में चल...
ड्राइव एंड डाइन रेस्टोरेंट में चल रहा था कारोबार हुक्का पार्लर पर छापा, 2 गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नागपुर। ऑल आउट ऑपरेशन के दौरान स्थानीय अपराध शाखा का पथक शनिवार 11 दिसंबर 2021 को सावनेर उपविभागात में पेट्रोलिंग कर रहा था। इस बीच सावनेर पुलिस स्टेशन अंतर्गत मौजा कवड़स शिवार में सावनेर-नागपुर महामार्ग के ड्राइव एंड डाइन रेस्टॉरेंट में अवैध रूप से विदेशी शराब बिक्री व हुक्का पार्लर शुरू होने की गुप्त सूचना मिली। इसके आधार पर पथक ने रेस्टॉरेंट में छापा मारा। कार्रवाई के दौरान विदेशी शराब व हुक्का सामग्री, हुक्का पॉट, चिलम, पाइप के साथ आरोपी सिद्धार्थ सुनील अग्रवाल ( 36) सदर, नागपुर निवासी व अजय मंगलसिंह राठोड़ (29) आर्णी, जिला-यवतमाल निवासी को पकड़ा गया। मौके से हुक्का, चिलम, पाइप, सुगंधित तंबाकू सहित कुल 9,119 रुपए का माल जब्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ सावनेर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया। कार्रवाई को नागपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विजयकुमार मगर, अपर पुलिस अधीक्षक राहुल माकणीकर के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक अनिल जिट्टावार, सहायक पुलिस निरीक्षक राजीव कर्मलवार, आशीष मुंगले, किशोर वानखेड़े, उमेश फुलबेल, पुलिस सिपाही रोहन डाखोरे, अशुतोष लांजेवार आदि ने अंजाम दिया।
Created On :   12 Dec 2021 6:24 PM IST