सेना में होने का बताकर व्यवसायिक को हजारों रूपयों से ऑनलाइन ठगा

Businessman duped of thousands of rupees online by pretending to be in army
सेना में होने का बताकर व्यवसायिक को हजारों रूपयों से ऑनलाइन ठगा
खामगांव सेना में होने का बताकर व्यवसायिक को हजारों रूपयों से ऑनलाइन ठगा

डिजिटल डेस्क, खामगांव | सैन्य में होने का बताते एक साइबर बदमाश ने शहर के वेल्डींग वर्कशाॅप व्यावसायिक को ८९ हजार रूपयों से ऑनलाइन ठगने की घटना उजागर हुई है। इस मामले में साइबर विभाग ने अज्ञात व्यक्ति पर अपराध दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, राहुल सुरेश धनभर (२९) इसका चिंतामणी नगर में वेल्डींग वर्कशॉप होकर उन्हें कुछ दिनों पहले एक फोन आया, उस व्यक्ति ने अपना नाम साहिलकुमार  बताया तथा आर्मी में हुं, ऐसा कहा। एक लोहे के गेट बनाना है, जिसके लिए गेट का फोटो भेजे, ऐसा कहा। कितना खर्च आएगा, पुछा। पश्चात ऑनलाइन पेमेंट भेजता हुं, ऐसा कहकर धनभर को विश्वास में लिया एवं ऑनलाइन पध्दत से प्रोसेस करने लगाकर उनके  खाते से ८९ हजार रूपए  परस्पर निकाल लिए। इस बाबत धनभर ने दिए शिकायत  पर से साइबर विभाग ने अपराध दर्ज किया है। आगे की जांच चल रही है।
 

Created On :   3 March 2023 6:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story