- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- कमिश्नर की फटकार के बाद कार्य...
कमिश्नर की फटकार के बाद कार्य शुरू,लेकिन सडक़ की मरम्मत के नाम पर लगा रहे थिगढ़ा
डिजिटल डेस्क,शहडोल। बरसात में खस्ताहाल हो चुकी सडक़ों की हालत सुधारने की दिशा में संबधित विभागों द्वारा महज खानापूति ही की जा रही है। कमिश्नर राजीव शर्मा की कड़ी फटकार के बाद मरम्मत का कार्य शुरु तो किया गया, लेकिन मरम्मत के नाम पर थिगड़ा लगाया जा रहा है। जर्जर और गड्डेयुक्त सडक़ पर डामर की पतली लेप लगाई जा रही है। जो वाहनों के चलने से उखडऩे लगी है।
न्यू बस स्टैंड से लेकर बाणगंगा रोड में चल रहा कार्य इसका उदाहरण है। रोड में मशीनों के द्वारा डामर की पतली परत ही चढ़ाई जा रही है। जानकारोंं के अनुसार गड्ढों को पहले मोटी गिट्टी से भरना चाहिए इसके बाद डामर लगाना चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। जिस प्रकार से कार्य कराया जा रहा है कि उसे देख कर लग रहा है कि विभागों द्वारा केवल खानापूर्ति ही की जा रही है। ऐसे कार्य से लोगों को घटिया सडक़ से निजात नहीं मिलने वाली। गौरतलब है कि दैनिक भास्कर ने सडक़ों की हालत कई बार प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसके बाद कमिश्नर द्वारा नगरपालिका, पीडब्ल्यूडी व एमआरडीसी को फटकार लगाते हुए सुधार के निर्देश दिए थे।
इन सडक़ों की हालत हो चुकी है खराब
> बाणगंगा तिराहे से न्यू बस स्टैंण्ड मार्ग जगह-जगह खराब हो चुका है।
> इंदिरा चौक से बस स्टैंड मार्ग की मरम्मत कई बार कराई गई, लेकिन घटिया कार्य से हालत जस की तस है।
> गोरतरा पेट्रोल टंकी के पास सुधार के नाम पर गिट्टी डाली गई जो उखडऩे लगी है।
> बुढ़ार रोड वाली मॉडल रोड में भी जगह-जगह गड्ढे हो चुके हैं। जबकि पिछले महीने ही नगरपालिका द्वार भराई कराई गई थी।
Created On :   17 Oct 2022 2:36 PM IST