राज्य के हर जिले में होगा श्रमिकों के लिए अस्पताल, तीन महीने में पूरा होगा बुटीबोरी अस्पताल का काम

‌Butibori hospital work will be completed in three months
राज्य के हर जिले में होगा श्रमिकों के लिए अस्पताल, तीन महीने में पूरा होगा बुटीबोरी अस्पताल का काम
फैसला राज्य के हर जिले में होगा श्रमिकों के लिए अस्पताल, तीन महीने में पूरा होगा बुटीबोरी अस्पताल का काम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के प्रत्येक जिले में अब कर्मचारी राज्य बीमा महामंडल (ईएसआईसी) का अस्पताल बनाया जाएगा। इससे हर जरूरतमंद श्रमिक को तत्काल चिकित्सा सेवा मिल सकेगी। ईएसआईसी के अस्पताल में कम से कम 30 बिस्तर की क्षमता होगी। प्रदेश के श्रम मंत्री तथा ईएसआईसी के अध्यक्ष हसन मुश्रीफ ने यह जानकारी दी। मंत्रालय में ईएसआईसी के महाराष्ट्र क्षेत्र प्रादेशिक बोर्ड की 112 वीं बैठक हुई। इस बैठक में पुणे के चाकण, पालघर के तारापुर और रायगड के पेण में ईएसआईसी के तीन अस्पताल का निर्माण करने का फैसला लिया गया। साथ ही नागपुर में बुटीबोरी स्थित अस्पताल तीन महीने के भीतर पूरा करने का निर्णय लिया गया। मुश्रीफ ने कहा कि ईएसआईसी के दस किलो मीटर की दूरी पर एक अस्पताल की शर्ते को हटा दिया गया है। इससे अब जनसंख्या और आवश्यकता के अनुसार अस्पताल का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ईएसआईसी के मौजूदा अस्पतालों को प्राथमिकता से सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। मुश्रीफ ने कोल्हापुर में जल्द ईएसआईसी का अस्पताल बनाने के निर्देश दिए हैं।

इस बैठक में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने ईएसआईसी के अस्पतालों में डाक्टरों और नर्सों की तत्काल भर्ती करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवश्यकता के अनुसार ठेके पर डाक्टरों और नर्सों की भर्ती की जाए। टोपे ने कहा कि ईएसआईसी के अस्पताल को अधिक सक्षम रूप से चलाने और कर्मचारियों को उचित सुविधा की दृष्टि से पीपीपी मॉडल का इस्तेमाल किया जाए। यदि जरूरत पड़ेगी तो अन्य अस्पताल के साथ करार करें। टोपे ने कहा कि ईएसआईसी के पास इलाज खर्च के आए दावे की प्रतिपूर्त प्रक्रिया 15 दिनों में पूरी की जाए। दावे की प्रतिपूर्ति में तमिलनाडू और केरल राज्य आगे हैं। राज्य में दावे की प्रतिपूर्ति के लिए एक निश्चित कार्यशैली तैयार बनाई जाए 

Created On :   2 Feb 2022 4:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story