इस हेल्पलाइन नंबर पर फोन करने पर नवजात शिशु को मिलेगा आहार

By calling on this helpline number, the new born baby will get food
इस हेल्पलाइन नंबर पर फोन करने पर नवजात शिशु को मिलेगा आहार
इस हेल्पलाइन नंबर पर फोन करने पर नवजात शिशु को मिलेगा आहार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लॉकडाउन के दौरान बेघर, निराधार, गरीबों की मदत में शासन, प्रशासन, स्वयंसेवी संस्था, संगठनों ने हाथ बढ़ाए हैं। कोई भी भूख नहीं रहेगा, इस बात का ध्यान रखा जा रहा है। इस बीच नवजात शिशु को आहार उपलब्ध कराने की मनपा प्रशासन ने पहल की है। पॉवर ऑफ वन वेलफेयर फाउंडेशन से इस कार्य में मदद का हाथ बढ़ाया है। हेल्पलाइन नंबर 0712-2539004 डायल करने पर नवजात शिशु को आहार पहुंचने की मनपा प्रशासन की ओर से व्यवस्था की गई है।

लॉकडाउन के चलते शहर में सभी कामधंधे बंद हो गए हैं। रोज कमाकर खानेवालों पर भूखे रहने की नौबत आ गई है। ऐसे जरुरतमंदों की मदद के लिए शासन, प्रशासन, स्वयंसेवी संस्था तथा संगठन अपने-अपने स्तर पर काम कर रहे हैं।  मनपा आयुक्त तुकाराम मुंढे के ध्यान में बात आई, तो उन्होंने इसे पूरा करने की पहल की।  जिसपर फाउंडेशन ने आयुक्त की अपील को स्वीकृत कर मदद का हाथ आगे बढ़ाया। शनिवार को इसकी शुरुआत कर 10 शिशुओं को आहार पहुंचाया गया। जिसकी जानकारी मनपा उपायुक्त तथा नोडल अधिकारी मिलिंद मेश्राम ने दी।

Created On :   19 April 2020 4:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story