प्रभाग-12(ड) में उपचुनाव : भाजपा और कांग्रेस में सीधा मुकाबला

By elections though contest between bjp and congress
प्रभाग-12(ड) में उपचुनाव : भाजपा और कांग्रेस में सीधा मुकाबला
प्रभाग-12(ड) में उपचुनाव : भाजपा और कांग्रेस में सीधा मुकाबला

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  नगरसेवक जगदीश ग्वालबंसी के निधन से रिक्त हुई प्रभाग-12(ड) की सीट के लिए भाजपा और कांग्रेस में सीधा मुकाबला होने जा रहा है। भाजपा ने जगदीश ग्वालबंसी के पुत्र विक्रम ग्वालबंसी और कांग्रेस ने पूर्व नगरसेवक सुरेंद्र शुक्ला के पुत्र पंकज शुक्ला पर दांव लगाया है। दोनों ने अंतिम दिन यानी  प्रभाग-12(ड) उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किए। फिलहाल कांग्रेस द्वारा पंकज शुक्ला को टिकट देने से पार्टी में नाराजगी खुलकर सामने आ गई। 

 बता दें कि असंगठित कामगार कांग्रेस के शहर अध्यक्ष युगल विदावत ने पार्टी से बगावत कर नामांकन दाखिल कर दिया है। आरोप है कि पार्टी ने निष्ठावानों की अनदेखी की है। युगल विदावत सहित क्षेत्र के रिजवान खान रूमवी पर भी अन्याय करने का आरोप लग रहा है। कांग्रेस ने पार्टी के एबी फार्म में पंकज शुक्ला को पहले क्रमांक पर रखा तो रिजवान खान रूमवी को दूसरे नंबर पर। ऐसे में नाराजगी और बढ़ गई है। सोमवार को  भाजपा, कांग्रेस सहित कुल 8 उम्मीदवारों ने उपचुनाव के लिए  नामांकन दाखिल किया है।  भाजपा से विक्रम ग्वालबंसी, कांग्रेस से पंकज शुक्ला, रिजवान खान रूमी, निर्दलीय युगल विदावत, अशोक डोर्लीकर, आप से आकाश कावले, भारिप बहुजन महासंघ से प्रफुल गणवीर ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। इस उपचुनाव में  कांग्रेस में फिर अंतर्कलह देखा जा रहा है।

9 को मतदान, आज जांच-पड़ताल
प्रभाग-12(ड) के उपचुनाव के लिए आगामी 9 जनवरी को मतदान होगा। 10 जनवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। उपचुनाव के लिए 16 दिसंबर को नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गई थी। सोमवार 23 दिसंबर नामांकन की अंतिम तिथि थी। मंगलवार 24 दिसंबर को नामांकनों की जांच-पड़ताल की जाएगी। मंगलवार को ही वैध उम्मीदवारों की सूची घोषित की जाएगी। 26 दिसंबर को उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। 27 दिसंबर को उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न का वितरण िकया जाएगा। 27 को ही उम्मीदवारों की अंतिम सूची जाहिर की जाएगी, जिसके बाद 9 जनवरी को मतदान होगा।

Created On :   24 Dec 2019 11:17 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story