जिन्हें ट्रिक्स मालूम, उनके लिए आसान रहा सी-सैट

C-SAT was easy for those who knew the tricks
जिन्हें ट्रिक्स मालूम, उनके लिए आसान रहा सी-सैट
दो सत्रों में ली गई परीक्षा जिन्हें ट्रिक्स मालूम, उनके लिए आसान रहा सी-सैट

डिजिटल डेस्क, नागपुर. विश्व की सबसे कठिनतम परीक्षा में से एक मानी जाने वाली संघ लोक सेवा आयोग की नागरी सेवा परीक्षा (यूपीएससी-सीएसई) की प्रीलिम्स परीक्षा रविवार को नागपुर के 47 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक संपन्न हुई। शहर के परीक्षा केंद्रों पर कुल 18 हजार विद्यार्थियों की व्यवस्था की गई थी। इस परीक्षा को लेकर कोई शिकायत सुनने को नहीं मिली। सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक के पहले सत्र में जनरल स्टडीज और फिर दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक के दूसरे सत्र में सी-सैट का पेपर लिया गया। परीक्षार्थियों के अनुसार जनरल स्टडीज में उनकी अपेक्षा के अनुरूप ही प्रश्न थे, जिसमें राजनीति, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, पर्यावरण, संस्कृति आदि विषयों पर प्रश्न पूछे गए थे। इस बार नई बात यह रही कि कोरोना महामारी से जुड़े कुछ विषयों पर भी प्रश्न थे, जिसमें भारत में उपलब्ध वैक्सीन, आरोग्य सेतू एप व अन्य संबंधित विषयों पर प्रश्न शामिल थे।

हर बार की तरह सी-सैट को लेकर परीक्षार्थी काफी डरे हुए नजर आए। दरअसल जनरल स्टडीज का स्कोरिंग पेपर होता है, जिसमें 200 अंकों के लिए 80 प्रश्न पूछे जाते हैं।  सी-सैट का पेपर क्वॉलिफाइंग होता है, जिसमें 33 प्रतिशित अंक हासिल करना ही पर्याप्त होता है, लेकिन यही पेपर कई परीक्षार्थियों की नैया डुबो देता है। सी-सैट में अंग्रेजी के पैसेज काफी परेशान करते हैं। इस बार के पेपर में भी 15 पैसेज दिए गए थे। इसके अलावा लॉजिकल रिजनिंग, डेटा इंटरप्रिटेशन, बेसिंग नंबरिंग जैसे प्रश्न शामिल होने से परीक्षार्थी काफी तनाव में रहते हैं। इस संबंध में परीक्षार्थियों से पूछने पर उन्होंने कहा कि सी-सैट को हल करने की कुछ ट्रिक्स होती है, जिसे ये ट्रिक्स पता होती है, वह आसानी से प्रश्न हल कर पाते हैं। जिसे नहीं पता होती है उन्हें परेशानी होती है। 
 

Created On :   6 Jun 2022 5:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story