कॉल डिटेल से खुला हत्या और आत्महत्या का राज, पराई महिला से थे संबंध

Call details exposed secret of murder and suicide, relationship with another woman
कॉल डिटेल से खुला हत्या और आत्महत्या का राज, पराई महिला से थे संबंध
कॉल डिटेल से खुला हत्या और आत्महत्या का राज, पराई महिला से थे संबंध

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोराड़ी के ओमनगर में हुई 4 मौतों के राज से पर्दा धीरे-धीरे उठने लगा है। धीरज राणे और उसकी पत्नी डॉ. सुषमा राणे के मोबाइल कॉल डिटेल से कुछ अहम जानकारियां पुलिस को मिली हैं। धीरज के किसी पराई महिला से संबंध होने का खुलासा हुआ है। पुलिस इसी बिंदु पर अब जांच को आगे बढ़ा रही है। खास बात यह है कि धीरज के परिजनों और रिश्तेदारों से पूछताछ के बाद यह भी जानकारी सामने आई है कि धीरज और सुषमा के बीच सबकुछ अच्छा नहीं था। तभी तो करीब दो वर्ष पहले दोनों के बीच तलाक तक की नौबत आ गई थी। 

ओमनगर में 18 अगस्त की दोपहर एक घर से 4 शव बरामद हुए थे। ये शव धीरज राणे (42) पत्नी डॉ. सुषमा राणे (41), बेटे ध्रुव (11), बेटी वान्या (6) के थे। इसी परिवार के साथ धीरज की बुआ प्रमिला (60) भी रहती थी। जी.एस. रायसोनी कॉलेज के तकनीकी विभाग में धीरज विभाग प्रमुख था। पत्नी सुषमा निजी अस्पताल में डॉक्टर थी। धीरज के माता-पिता बचपन में ही गुजर गए थे। इसलिए बुआ प्रमिला ने उसे गोद ले लिया था। तब से वह प्रमिला के ही साथ रहता था। घर के एक कमरे में डॉ. सुषमा का शव फांसी से झूलता मिला था, जबकि बेडरूम में बिस्तर पर ध्रुव, वान्या और धीरज का शव पड़ा था। इनके शवों के पास सिरिंज भी मिली थी। आशंका जताई जा रही थी कि सुषमा ने पहले पति और बच्चों को मारा, फिर खुद को खत्म कर लिया। बाद में खुलासा हुआ कि सुषमा घटना वाले दिन अपने अस्पताल से मरीजों को बेहोश करने वाली दवा भी लेकर आई थी। इससे पुलिस की आशंका हकीकत में बदल गई।

अच्छे नहीं थे दोनों के बीच संबंध

शुक्रवार को पुलिस ने सुषमा के भाई समेत अन्य लोगों से पूछताछ की। इसमें कई अहम जानकारियां सामने आईं। सुषमा और धीरज के पारिवारिक संबंध अच्छे नहीं थे। दो वर्ष पहले रिश्तेदारों की मदद से तलाक का मामला सुलझाया गया था। पुलिस ने सुषमा और धीरज का मोबाइल खंगाला है। धीरज के मोबाइल से पता चला है कि उसके अवैध संबंध थे। जिस महिला से संबंध होने की आशंका है, उसे पूछताछ के लिए शनिवार को थाने बुलाया गया है।

नींद की 9 गोलियां गायब

सुषमा के घर से पुलिस को नींद की गोलियों का पैकेट मिला है। इसमें से 9 गोलियां गायब हैं। पुलिस को आशंका है कि इन गोलियों और इंजेक्शन का इस्तेमाल सुषमा ने अपने परिवार को मारने में किया है।

शक के आधार पर बुलाया है

धीरज के मोबाइल से पता चलता है कि उसके किसी से संबंध थे। शक के आधार पर और भी लोगों से पूछताछ जारी है। सुषमा के मायके वालों का कहना है कि दोनों में अच्छे संबंध नहीं थे। 

 

Created On :   22 Aug 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story