राजनीति में नकारात्मक धारणा तोड़ने की जरूरत

Call to youth to come forward - need to break negative perception in politics
राजनीति में नकारात्मक धारणा तोड़ने की जरूरत
युवाओं से आगे आने का आह्वान राजनीति में नकारात्मक धारणा तोड़ने की जरूरत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राजनीति और राजनेताओं के बारे में नागरिकों के मन में नकारात्मकता का भाव है। देश का विकास साध्य करना है, तो पहले राजनीति के बारे में नकारात्मक धारणा को तोड़ने की जरूरत है। इसके लिए युवा वर्ग आगे आएं। यह आह्वान सुपर-30 के जनक व गणितज्ञ आनंद कुमार ने किया।  राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विद्यापीठ की ओर से आयोजित छात्र संसद का समापन समारोह शनिवार को महल टाउन हॉल में हुआ। इस अवसर पर प्रमुख वक्ता के रूप में वे विद्यार्थियों को मार्गदर्शन कर रहे थे। अध्यक्षता कुलगुरु डॉ. सुभाष चौधरी ने की। प्रमुख अतिथि के रूप में सांसद सुनील मेंढे, महापौर दयाशंकर तिवारी, प्र-कुलगुरु डॉ. संजय दुधे, विद्यार्थी परिषद के कार्याध्यक्ष विष्णु चांगदे, सचिव अभय मुद्गल व सचिव टारजन गायकवाड़ मंच पर उपस्थित थे। आनंद कुमार ने कहा कि अनेक राजनेता अपनी विरासत अपने बच्चों को देने के लिए अधिक उत्सुक और कार्यरत हैं, लेकिन अब सभी को मौका देने की जरूरत है। जो लायक होगा, जिसमें नेतृत्व की क्षमता होगी, वह नेता बनेगा। आज नागरिक बड़े पैमाने पर जागरूक हुए हैं। इस जागरूक समाज को आप जैसे युवा वर्ग की जरूरत है। बड़े सपने देखें और उसे साकार करने के लिए प्रामाणिक प्रयास करें, क्योंकि सपने पूरे होते हैं। सांसद सुनील मेंढे ने देश को बनाने में विद्यार्थी आंदोलन का महत्व, संसद में प्रत्यक्ष कामकाज और कानून पारित करने की पद्धति विषय पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। महापौर दयाशंकर तिवारी ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर विद्यापीठ की ओर से कुलगुरु डॉ. चौधरी के हाथों आनंद कुमार का विशेष सत्कार किया गया। 

Created On :   31 Oct 2021 4:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story