- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Cameras made to make porn videos - Threatened to commit terror
दैनिक भास्कर हिंदी: अश्लील वीडियो बनाने लगाए कैमरे - आतत्ति करने पर दी धमकी

डिजिटल डेस्क जबलपुर। घमापुर थाना क्षेत्र की गरीब बस्ती में रहने वाली महिलाओं ने एसपी को शिकायत देकर बताया कि उनके पड़ोसी ने घर के बाहर सीसीटीव्ही कैमरे लगाए हैं और उनका अश्लील वीडियो बनाकर परेशान किया जा रहा है। महिलाओं ने जब विरोध किया तो उन लोगों से बस्ती खाली करवाने की धमकी दी जा रही है। पीडि़त महिलाओं ने शिकायत पर निष्पक्ष जाँच कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
इस संबंध में बस्ती की महिलाओं द्वारा दी गयी शिकायत में बताया गया कि उनके घर कच्ची मिट्टी और लकड़ी के बने हुए हैं और अत्यंत गरीबी के कारण वे अपने मकानों की मरम्मत तक नहीं करवा पा रही हैं। इसका फायदा उठाते हुए पड़ोस में रहने वाले एक दबंग परिवार ने अपने घर के बाहर सीसीटीव्ही कैमरा लगवाया जिससे वह निस्तार एवं नहाते हुईं महिलाओं को कैद करते हैं। उनके इस बर्ताव से महिलाओं को अपमानित और शर्मिंदा होना पड़ता है। विरोध करने पर पति-पत्नी और उनके 3 बच्चे बेघर करने की धमकी देते हैं। पीडि़त महिलाओं ने इस शर्मिंदगी से बचाने व सुरक्षा प्रदान किए जाने की माँग की है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 276 हो गई
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 267 हो गई
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में 7 और कोरोना पॉजिटिव मिले, 250 पहुंचा आंकड़ा
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में कोरोना - सामने आए दो नए मरीज - कुल संख्या हुई 243
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 241 हुई - दो नए मरीज मिले