- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- वाहनों के नम्बरों की फोटो लेने वाले...
वाहनों के नम्बरों की फोटो लेने वाले कैमरे लगेंगे - प्रोजेक्ट शासन को भेजा, जल्द मिलेगी मंजूरी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहर के प्रमुख चौराहों पर अब ऐसे कैमरे लगाए जाएँगे, जो कि वाहनों के नम्बर्स रीड करके उनके फोटोज कंट्रोल रूम को भेजेंगे । इससे न केवल लुटेरे, बल्कि वाहन चोरों को भी पकड़ा जा सकेगा। इस समय जबलपुर में केवल पेंटीनाका में ही चार कैमरे नम्बर रीडर के लगे हैं। स्मार्ट सिटी के तहत लगे कैमरे पूरे वाहन के साथ व्यक्ति की भी फोटो लेते हैं। केवल नम्बर रीडर कैमरों का प्रोजेक्ट हाल ही में बनाया गया है, जिसमें शहर के प्रमुख चौराहों पर एक सैकड़ा कैमरे लगने हैं।
जबलपुर ही ऐसा शहर हैं, जहाँ ये कैमरे नहीं लगे हैं। आसपास के कटनी, नरसिंहपुर, मंंडला, सिवनी जैसे जिलों में भी पर्याप्त संख्या में ये कैमरे लग चुके हैं। जबलपुर एसपी अमित सिंह के अनुसार यह पहला फेस था, जिसके कारण यहाँ पर्याप्त कैमरे नहीं लग पाए। बाद में आसपास के जिलों में कैमरे लग गए, तो आईजी विवेक शर्मा ने मामले को गंभीरता से लेकर इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा। इस मामले में हाल ही में प्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन ने भी इन कैमरों के िलए पर्याप्त धनराशि देने का आश्वासन दिया था।
चोरों को पकडऩा होगा आसान
कैमरे लगने के बाद उन चोरों का पकडऩा आसान हो जाएगा, जो कि वाहन चोरी करके भागते हैं तथा उन लुटेरों को भी दबोचा जा सकेगा, जो कि वारदात के बाद भाग निकलते हैं। रेडियो एसपी प्रांजलि शुक्ला का कहना है कि कैमरे मिलते ही सभी मुख्य चौराहों पर लगा दिए जाएँगे।
Created On :   26 Dec 2019 2:38 PM IST