पन्ना में बालिका दिवस पर शिविर आयोजित

Camp organized on Girls Day in Panna
पन्ना में बालिका दिवस पर शिविर आयोजित
पन्ना पन्ना में बालिका दिवस पर शिविर आयोजित

डिजिटस डेस्क पन्ना। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री उपेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन व सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण अपर सत्र न्यायाधीश श्री विकास भटेले के मार्गदर्शन में शासकीय कन्या महाविद्यालय छात्रावास में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शासकीय अनुसूचित जाति कन्या महाविद्यालयीन तथा शासकीय पोस्ट मेट्रिक कन्या छात्रावास एवं शासकीय अनुसूचित जाति जूनियर कन्या छात्रावास क्रमांक ०1 में संयुक्त रूप से आयोजित शिविर में विशेष रूप से जिला किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य एवं पीएलव्ही विधि सलाहकार आशीष कुमार बोस ने विभिन्न कानूनी पहलुओं पर जानकारी देते हुए पीसीपीएनडीटी एक्ट की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने संविधानिक अधिकारों एवं  मौलिक अधिकारों की जानकारी दी इसके अलावा पॉक्सो एक्ट के साथ किशोर न्याय अधिनियम की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर पीएलव्ही श्रीमती आरती सिंह द्वारा चाइल्ड लाइन की जानकारी दी गई। विधिक सेवा प्राधिकरण से प्रशांत कुशवाहा द्वारा विभागीय जानकारी दी गई। इस अवसर पर छात्रावास की छात्राओं में किरण चौधरी, रामकली पटेल, पूजा यादव, आशा सेन सहित अनेक छात्राओं ने अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किये। आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रावास की अधिक्षिकायें श्रीमती लता सक्सेना, श्रीमती कृष्णा सोनी व श्रीमती संघमित्रा सहित छात्रावास स्टाफ एवं समस्त महाविद्यालयीन छात्राएं उपस्थित रहा। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन श्रीमती कृष्णा सोनी द्वारा किया गया। 

Created On :   25 Jan 2022 12:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story