दिव्यांगजनों की ट्रायसिकिल में मरम्मत के लिए लगेगा शिविर

Camp will be organized for repair of Divyangjan in tricycle
दिव्यांगजनों की ट्रायसिकिल में मरम्मत के लिए लगेगा शिविर
पन्ना दिव्यांगजनों की ट्रायसिकिल में मरम्मत के लिए लगेगा शिविर

डिजिटल डेस्क,पन्ना। पन्ना जिले में एडिप योजना के तहत फरवरी माह में दिव्यांगजनों को वितरित की गई 105 बैटरी चलित ट्रायसिकिल में सुधार के लिए तीन दिवसीय शिविर लगाया जाएगा। इस दौरान एलिम्को जबलपुर के तकनीकी सहायकों द्वारा मोट्रेट ट्रायसिकिल की खराबी को दूर किया जाएगा। उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग अशोक कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि 25 अप्रैल को जनपद पंचायत पन्ना में आयोजित शिविर में पन्ना, अजयगढ और गुनौर जनपद के हितग्राही 26 अप्रैल को जनपद पंचायत पवई में आयोजित शिविर में पवई जनपद के हितग्राही और 27 अप्रैल को जनपद पंचायत शाहनगर में आयोजित शिविर में शाहनगर जनपद के हितग्राही शामिल हो सकते हैं। सभी समग्र सुरक्षा विस्तार अधिकारियों को शिविर स्थल और तिथि के संबंध में ग्राम पंचायत स्तर तक प्रचार.प्रसार सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया गया है।

Created On :   23 April 2022 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story