छात्रों के टीकाकरण के लिए 25 अक्टूबर से शुरु होगा अभियान

Campaign for vaccination of students will start from October 25
छात्रों के टीकाकरण के लिए 25 अक्टूबर से शुरु होगा अभियान
मिशन युवा स्वास्थ्य छात्रों के टीकाकरण के लिए 25 अक्टूबर से शुरु होगा अभियान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को कोरोनारोधी टीकाकरण के लिए ‘मिशन युवा स्वास्थ्य अभियान’ चलाया जाएगा। इस अभियान के जरिए विद्यार्थियों को महाविद्यालयों में 25 अक्टूबर से 2 नवंबर के बीच टीका लगाया जाएगा। इस दौरान महाविद्यालयों के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारी भी टीका लगवा पाएंगे। गुरुवार को मंत्रालय में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने यह घोषणा की। इस मौके पर प्रदेश के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत भी मौजूद थे। दोनों मंत्रियों ने विद्यार्थियों के टीकाकरण अभियान के संबंधित विभाग के अफसरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक भी की। पत्रकारों से बातचीत में टोपे ने कहा कि सभी महाविद्यालय गूगल शीट पर स्वास्थ्य विभाग को अगले तीन दिनों में बताएंगे कि उनके यहां पर कुल कितने विद्यार्थियों को टीका लगाना है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर महाविद्यालय में शिविर लगाया जाएगा। टीकाकरण के लिए विद्यार्थियों को कोविन-एप पर पंजीयन करना पड़ेगा। महाविद्यालय में 18 साल से अधिक आयु वाले सभी विद्यार्थियों को टीका लगाया जाएगा। टोपे ने कहा कि प्रदेश के उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधीन आने वाले 5 हजार 241 शिक्षा संस्थानों में 33 लाख विद्यार्थी हैं। जबकि चिकित्सा शिक्षा विभाग के संस्थाओं को मिलाकर करीब 40 लाख विद्यार्थी हैं। टोपे ने कहा कि सबसे प्रभावी रूप से टीकाकरण अभियान चलाने वाले प्रथम तीन महाविद्यालयों को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन विद्यार्थियों ने महाविद्यालयों की पढ़ाई बीच में अधूरी छोड़ दी है। वे भी अपने आसपास के महाविद्यालयों में जाकर टीका लगवा पाएंगे। 

उन्होंने कहा कि महाविद्यालयों में मिशन की अवधि खत्म होने के बाद भी टीकाकरण का अभियान जारी रखा जाएगा। टोपे ने कहा कि दीपावली के बाद कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर मरीजों की संख्या बढ़ी तो उसके नियंत्रण में टीकाकरण ही कारगर साबित होगा। प्रदेश का उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से संयुक्त रूप यह अभियान चलाया जाएगा। इसी बीच टोपे ने बताया कि राज्य में 6 करोड़ 40 लाख लोगों को कोरोना टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। राज्य में 70 प्रतिशत लोगों ने पहला डोज ले लिया है। जबकि 2 करोड़ 90 लाख लोगों ने टीके की दोनों खुराक ले ली है। राज्य में करीब 35 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण पूरा हो चुका है। टोपे ने कहा कि देश में कोरोना टीके की सबसे अधिक दोनों खुराक पूरा करने वाला महाराष्ट्र पहला प्रदेश है। जबकि प्रदेश के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री सामंत ने कहा कि इस अभियान के बाद भी कोरोना का दोनों टीका लगवाने वाले विद्यार्थियों को ही महाविद्यालयों में पढ़ाई के लिए प्रवेश दिया जाएगा। 

 

Created On :   21 Oct 2021 3:49 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story