आंगनबाडी केन्द्रों के बच्चों के लिए खिलौने एकत्र करने का अभियान आज से

Campaign to collect toys for children of Anganwadi centers from today
आंगनबाडी केन्द्रों के बच्चों के लिए खिलौने एकत्र करने का अभियान आज से
पन्ना आंगनबाडी केन्द्रों के बच्चों के लिए खिलौने एकत्र करने का अभियान आज से

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार सुपोषित म.प्र. की संकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से आंगनबाडी सेवाओं की गतिविधियों में सामुदायिक सहभागिता बढाने के सराहनीय प्रयास की पहल की गई है। 24 मई को आंगनबाडी केन्दों में खिलौना, पुस्तक और अन्य सामग्री प्रदान करने के लिए अभियान का शुभारंभ किया जाएगा। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने पन्ना जिले के 1 हजार 492 आंगनबाडी केन्दों में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी एसडीएम, जनपद पंचायत सीईओ, नगरीय निकायों के सीएमओ, परियोजना अधिकारी, जनअभियान परिषद, लायंस और रोटरी क्लब, एनजीओ और महिला स्वसहायता समूहों से आवश्यक सहयोग के लिए कहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान मंगलवार को शाम 5:30 बजे आंगनबाडी केन्द्रों में पंजीकृत बच्चों के लिए जनसहयोग से खिलौने एकत्रित करने के अभियान का शुभारंभ करेंगे। इस क्रम में पन्ना जिले की आंगनबाडी केन्द्रों में दर्ज 6 वर्ष आयु तक के 1 लाख 21 हजार 595 बच्चों के लिए सामग्री और खिलौने भेंट कर सहयोग करने की अपील सभी जनप्रतिनिधियों, व्यापारी वर्ग, शासकीय सेवक, स्वयं सेवी संस्थाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों से की गई है।
खिलौना बैंक के लिए प्रभारी नियुक्त 
जिला कलेक्टर द्वारा पन्ना जिले में 6 खिलौना बैंक स्थापित कर प्रभारी अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। पन्ना शहरी परियोजना कार्यालय में स्थापित खिलौना बैंक के लिए किरण खरे पन्ना ग्रामीण परियोजना कार्यालय में स्थापित खिलौना बैंक के लिए अशोक कुमार विश्वकर्मा, अजयगढ परियोजना कार्यालय में स्थापित खिलौना बैंक के लिए अरूण प्रताप सिंह निरंजन, गुनौर परियोजना कार्यालय में स्थापित खिलौना बैंक के लिए कीर्ति प्रभा चंदेल, पवई परियोजना कार्यालय में स्थापित खिलौना बैंक के लिए डीसी अहिरवार और शाहनगर परियोजना कार्यालय में स्थापित खिलौना बैंक के लिए शैखून कुरैशी को नियुक्त किया गया है। परियोजना कार्यालय के अतिरिक्त निकटतम आंगनबाडी केन्द्र में भी खिलौना बैंक बनाया गया है। यहां पहुंचकर सहयोग प्रदान किया जा सकता है।   


 

Created On :   24 May 2022 4:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story