- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- मंडला
- /
- जनपद स्तर पर 17 से आयोजित होंगे...
जनपद स्तर पर 17 से आयोजित होंगे शिविर, कार्यक्रम जारी
डिजिटल डेस्क, मण्डला। जिला पंचायत सीईओ तन्वी हुड्डा द्वारा अप्रैल 2020 से 10 नवम्बर 2020 की स्थिति में जिला पंचायत, जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायतो में विभिन्न स्रोतो से प्राप्त लंबित शिकायतों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान पाया गया कि कुछ शिकायत अधिक दिवस से लंबित है। लंबित शिकायतों के निराकरण के लिए जिला स्तर से शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ ने लंबित शिकायतो की वस्तुस्थिति को देखते हुये प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर एक-एक दल गठित कर केम्प लगाने के निर्देश दिए हैं जिससे केम्प में लंबित शिकायतों का निराकरण समय-सीमा में कराया जा सकेगा। इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर समस्त शिकायतों का निराकरण प्रतिदिवस किया जायेगा। गठित दल में सहायक यंत्री, उपयंत्री, खण्ड पंचायत अधिकारी, पंचायत समन्वयक अधिकारी एवं संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक रहेगे। साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं जिला नोडल अधिकारियों को सतत् रूप से मॉनीटरिंग किये जाने के निर्देश दिये गये है। शिविरों का कार्यक्रम जारी जिला पंचायत सीईओ ने जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर पर लंबित शिकायतों के निराकरण के लिए शिविर आयोजन के आदेश जारी किये गये हैं। जारी कार्यक्रम के अनुसार जनपद पंचायत मण्डला अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में 17 नवम्बर से 15 जनवरी 2021, जनपद पचायत बिछिया के ग्राम पंचायतो में 17 नवम्बर से 3 जनवरी, जनपद पंचायत नैनपुर के ग्राम पंचायतो में 17 नवम्बर से 8 जनवरी, जनपद पचायत घुघरी के ग्राम पंचायतो में 17 नवम्बर से 18 दिसम्बर, जनपद पचायत मोहगाँव के ग्राम पंचायतो में 17 नवम्बर से 21 दिसम्बर, जनपद पचायत मवई के ग्राम पंचायतो में 17 नवम्बर से 28 दिसम्बर, जनपद पचायत बिछिया के ग्राम पंचायतो में 17 नवम्बर से 3 जनवरी, जनपद पचायत निवास के ग्राम पंचायतो में 17 नवम्बर से 17 दिसम्बर, जनपद पचायत बीजाडाण्डी के ग्राम पंचायतो में 17 नवम्बर से 14 दिसम्बर एवं जनपद पंचायत नारायणगंज के ग्राम पंचायतो में 17 नवम्बर से 21 दिसम्बर तक आयोजित किये जाएंगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिये गये है कि लंबित शिकायत का निराकरण शिविर में किया जाये तथा कार्यवाही पूर्ण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाये। शिकायतो का निर्धारित समय पर निराकरण न किये जाने पर संबंधित के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
Created On :   12 Nov 2020 3:25 PM IST