एटीवीएम फेसिलिटेटर और एसटीबीए के लिए 30 अप्रैल तक कर सकते हैं आवदेन

Can apply for ATVM Facilitator and STBA till 30th April
एटीवीएम फेसिलिटेटर और एसटीबीए के लिए 30 अप्रैल तक कर सकते हैं आवदेन
एटीवीएम फेसिलिटेटर और एसटीबीए के लिए 30 अप्रैल तक कर सकते हैं आवदेन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल की ओर से अलग-अलग जगह स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट (एसटीबीए) और ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन फेसिलिटेटर (एटीवीएम) नियुक्त करने के लिए टेंडर निकाला था। यह 3 से 5 साल तक की अवधि के लिए था। इसके लिए आवेदन मांगे गए थे। इन दोनों टेंडर के खुलने की तिथि लॉकडाउन के दौरान थी। इसलिए इनकी तिथि आगे बढ़ाकर 30 अप्रैल की गई है। आवेदन भी अब 30 अप्रैल तक कर सकेंगे।

कामठी, तुमसर रोड, वडसा, डोंगरगांव और अजनी के लिए टेंडर

दक्षिण पूर्व मध्य रेल नागपुर मंडल के अजनी स्टेशन में स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट नियुक्त करने के लिए टेंडर िनकाला गया था। जिसमें आवेदन आमंत्रित किए गए थे। आवदेन देने की अंतिम तिथि 30 मार्च थी। साथ ही नागपुर मंडल के कामठी, तुमसर रोड, वडसा, डोंगरगांव स्टेशन पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन के लिए फैसिलिटेटर की नियुक्ति के लिए भी टेंडर निकाला गया था। इसमें अावेदन देने की अंतिम तिथि 7 अप्रैल थी। देश में 25 मार्च से ही लॉकडाउन के चलते टेंडर नहीं खोले गए। इसलिए इनकी तिथि अब आगे बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी गई है। इससे अावदेन देने वालों को भी समय मिल जाएगा।
 

Created On :   7 April 2020 1:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story