आज दोपहर 3 बजे इस जूम मीटिंग से जुड़िए, जान जाएंगे-जीतने के लिए बस जरा सी हिम्मत की है जरूरत

Cancer day - Join this zoom meeting on February 3 at 3 pm, you will know that it takes just a little courage to win
आज दोपहर 3 बजे इस जूम मीटिंग से जुड़िए, जान जाएंगे-जीतने के लिए बस जरा सी हिम्मत की है जरूरत
कैंसर-डे आज दोपहर 3 बजे इस जूम मीटिंग से जुड़िए, जान जाएंगे-जीतने के लिए बस जरा सी हिम्मत की है जरूरत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दैनिक भास्कर और वुमन भास्कर क्लब द्वारा "कैंसर-डे" के अवसर पर 3 फरवरी को दोपहर 3 से 4.30 बजे तक ऑनलाइन जूम एप पर टॉक-सेशन का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष कैंसर-डे की थीम "क्लोज द केयर गैप" है। टॉक-सेशन पावर्ड बाय किंग्सवे हॉस्पिटल है, जिसमें किंग्सवे हाॅस्पिटल के कैंसर विशेषज्ञ जागरूकता पर निवारण, देखभाल, पूर्व उपाय, स्वस्थ आहार आदि पर जानकारी देंगे। कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित किया गया है। टॉक-सेशन में शामिल होने के लिए अपना नाम, व्यवसाय 9422165556 मोबाइल नंबर पर मैसेज कर नि:शुल्क रजिस्टर कराएं। रजिस्ट्रेशन कराकर जल्द अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। कैंसर टॉक-सेशन में शामिल होने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को डिजिटल माध्यम से उपहार दिया जाएगा। कैंसर से लड़ रहे मरीजों का मनोबल बढ़ाने के लिए कैंसर वॉरियर dbnagpurevent@gmail.com ईमेल आईडी पर अपने अनुभव साझा कर सकते हैं, या शॉर्ट वीडियो बनाकर भेज सकते हैं। वीडियो 90 सेकंड से ज्यादा का न हो व प्रेरणा देने वाला हो। 

Created On :   2 Feb 2022 7:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story