ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई कार, जबलपुर के प्रतिष्ठित टेंट व्यवसायी की दर्दनाक मौत

Car collided with tractor trolley, painful death of reputed tent dealer of Jabalpur
ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई कार, जबलपुर के प्रतिष्ठित टेंट व्यवसायी की दर्दनाक मौत
ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई कार, जबलपुर के प्रतिष्ठित टेंट व्यवसायी की दर्दनाक मौत


डिजिटल डेस्क मंडला। जिले के बिछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव ठोढ़ा के समीप बुधवार शाम करीब 7 बजे एक कार हाइवे पर खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से जा टकराई। दुर्घटना में कार पर सवार जबलपुर के प्रतिष्ठित टेंट कारोबारी अशोक ओबेराय की मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए बिछिया स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया है। हादसे का कारण ट्रैक्टर ट्रॉली में रिफलेक्टर नहीं होना बताया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार जबलपुर के गोरखपुर निवासी अशोक ओबेराय (62), पुत्र मोहित ओबेराय (33), रामशंकर गर्ग (57), मसूद खान (60)  के साथ कार क्रमांक एमपी-20सीजी-3614 से गढ़ी बालाघाट से वापस जबलपुर की ओर जा रहे थे। कार अनिल पासे चला रहा था। बिछिया के गांव ठोंढा के पास पहुंचते ही कार हाइवे पर खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। तेज आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग दौड़े। पुलिस को सूचना दी। घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद अशोक पिता गिरधारी ओबेराय को मृत घोषित कर दिया। उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो चुकी थी। अन्य का उपचार जारी है। घटना की सूचना पर जबलपुर श्री ओबेराय के परिजन व मित्र गण मौके के लिए रवाना हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए जबलपुर लाया जा रहा है।

 

Created On :   23 Dec 2020 11:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story