हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई कार, महिला आरक्षक की मौत - सिहोरा क्षेत्र में उर्दना मोड़ पर हुआ हादसा, कार सवार दो अन्य घायल 

Car collided with truck parked on highway, female constable killed - accident occurred at Sihora Urdana turn
हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई कार, महिला आरक्षक की मौत - सिहोरा क्षेत्र में उर्दना मोड़ पर हुआ हादसा, कार सवार दो अन्य घायल 
हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई कार, महिला आरक्षक की मौत - सिहोरा क्षेत्र में उर्दना मोड़ पर हुआ हादसा, कार सवार दो अन्य घायल 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । सिहोरा थाना क्षेत्र में उर्दना मोड़ के पास सुबह 4 बजे के करीब जबलपुर कटनी हाईवे पर लापरवाही पूर्वक सड़क पर खड़े ट्रक से कार की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार महिला आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार सवार दो अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार एक्सिडेंट होने की सूचना पर मौके पर पहुँचने पर शाह नगर पन्ना निवासी शुभम रजक ने बताया कि वे अपने दोस्त पुष्पेंद्र यादव और शाह नगर में पदस्थ महिला आरक्षक छाया अहाते के साथ कार क्रमांक एमपी 21 सीए 6034 से शाह नगर पन्ना में पदस्थ महिला आरक्षक छाया अहाते उम्र 22 वर्ष की बहन की शादी में शामिल होने छिंदवाड़ा गए थे। बीती रात दस बजे कार से तीनों वापस पन्ना लौट रहे थे। कार को पुष्पेंद्र यादव चला रहा था वे पीछे बैठे थे और छाया मेडम आगे वाली सीट पर बैठी थीं। सुबह 4 बजे के करीब उर्दना मोड के पास सड़क पर ट्रक क्रमांक एमपी 19 एचए 0168 खड़ा था। ट्रक चालक ने वाहन सड़क पर खड़ा किया था और किसी प्रकार का कोई संकेतक भी नहीं लगाया था, न ही इंडीकेटर लाइट चालू की थी जिससे कार चालक ट्रक को देख नहीं पाया और पीछे से ट्रक से टकरा गया। हादसे में महिला आरक्षक छाया अहाते जो कि मूलत: बैतूल की रहने वाली हैं की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पुष्पेंद्र व उनके हाथ व पैर में चोटें आई हैं।

 

Created On :   5 May 2021 2:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story