कार चालक ने ही रची लूट की साजिश, फरार साथियों की सरगर्मी से तलाश

Car driver hatched the plot of robbery, desperately searching for the absconding comrades
कार चालक ने ही रची लूट की साजिश, फरार साथियों की सरगर्मी से तलाश
​​​​​​​नागपुर कार चालक ने ही रची लूट की साजिश, फरार साथियों की सरगर्मी से तलाश

डिजिटल डेस्क, नागपुर. वाठोड़ा में हुई 15 लाख की लूट में व्यापारी का कार चालक ही लूट का सूत्रधार निकला है। आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके दो फरार साथियों की सरगर्मी से तलाश जारी है। कार चालक नितीन गणवीर है। लगभग पंद्रह दिन पहले वह व्यापारी विशाल काले के यहां नौकरी पर लगा था। व्यापारी ने उसे तीन-चार बार कैश लाने के लिए विविध जगहों पर भेजा था। इससे नितीन को पता चल गया था कि, विशाल के पास आए दिन बड़ी रकम आती है। सोमवार को जब नितीन को सहयोगी कर्मचारी के साथ भंडारा में 15 लाख रुपए लेने भेजा गया था। 

मोबाइल ने खोला राज

नितीन ने फोन तथा वॉट्स अप पर यह बात अपने िमत्रों को बताई थी। मित्रों ने वाठोड़ा में ओवरटेक कर कार रोकी और मारपीट कर 15 लाख रुपए लेकर भाग गए। चालक के मोबाइल ने उसके लूट के षड़यंत्र का राज खोला। रकम मित्रों के ही पास ही है। जांच जारी है। 


 

Created On :   30 March 2022 8:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story