फिल्मी स्टाइल में उछलकर मकान में घुसी कार - रात में कोहराम

Car jumped into the house in film style - chaos in the night
फिल्मी स्टाइल में उछलकर मकान में घुसी कार - रात में कोहराम
फिल्मी स्टाइल में उछलकर मकान में घुसी कार - रात में कोहराम

डिजिटल डेस्क जबलपुर । तिलवारा थाना क्षेत्र में बीती रात बेलगाम भागती कार सगड़ा के पास अनियंत्रित होकर बहक गई और एक बायपास से ढलान पर उतरकर करीब 20 फीट नीचे जाकर कुलाटी खाते हुए मकान में घुस गयी। हादसे के बाद जोरदार धमाका होने से लोग घरों के बाहर निकल आये। लोगों ने कार सवारों को कार से बाहर निकाला और तत्काल उन्हें इलाज के लिए मेडिकल पहुँचाया गया वहाँ से उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया। घटना की जानकारी लगने पर पुलिस मामले की जाँच में जुटी है। 
सूत्रों के अनुसार बीती रात तिलवारा स्थित सगड़ा बायपास पर तिलवारा की ओर जा रही  कार क्रमांक एमपी 20 सीएच 0040 तेज गति से भाग रही थी और अनियंत्रित होकर बहक गयी और सड़क से ढलान पर उतर गयी जिसके बाद चालक का कार पर पूरी तरह नियंत्रण नहीं रहा और कार लुढ़कती हुई नीचे बने एक खपरैल वाले मकान की दीवार तोड़ते हुए घुस गयी। मकान में कार घुसने व धमाके की आवाज सुनकर आसपास रहने वाले लोग घरों से बाहर निकल आये। क्षेत्रीय लोगों ने कार में दो युवकों को फँसा देखकर तत्काल मदद करते हुए उन्हें कार से बाहर निकाला और 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। 
सूचना पर पहुँची एम्बुलेंस से कार सवारों को घायलावस्था में मेडिकल पहुँचाया गया था। वहाँ से उन्हें किसी निजी अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस के अनुसार कार में विजय नगर निवासी दो युवक सवार थे, जो कि घायल हो गये थे उनका नाम ज्ञात नहीं हो सका है। पुलिस के अनुसार परिवहन कार्यालय में कार का रजिस्ट्रेशन संजीव अग्रवाल निवासी विजय नगर के नाम पर  दर्ज है। इस मामले में  कार जब्त कर सवारों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। 
 

Created On :   27 Dec 2019 1:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story