बेटी का फलदान कर लौट रहे पिता पुत्र को कार ने रौंदा -  ट्रेक्टर ट्राली के नीचे सो रहे 3 लोगों को ट्रेलर ने कुचला - 5 मोतें 

Car returning to foster daughters daughter crushed by car - 3 people crushed by trailer - 5 turns
बेटी का फलदान कर लौट रहे पिता पुत्र को कार ने रौंदा -  ट्रेक्टर ट्राली के नीचे सो रहे 3 लोगों को ट्रेलर ने कुचला - 5 मोतें 
बेटी का फलदान कर लौट रहे पिता पुत्र को कार ने रौंदा -  ट्रेक्टर ट्राली के नीचे सो रहे 3 लोगों को ट्रेलर ने कुचला - 5 मोतें 

शहडोल -तेज रफ्तार ट्राले ने तीन लोगों को कुचला , मौके पर ही मौत
दमोह - कार की टक्कर से बाइक सवार पिता पुत्र की मौत
डिजिटल डेस्क दमोह , शहडोल ।
शहडोल व दमोह जिला में गत रा9ि हुई दो सड़क दुर्घदानाों में पांच लोगों की मौत हो गई । दमोह में जहां बेटी का फलदान कर लौट रहे पिता पुत्र को कार ने टक्कर मारकर मौत की नींद सुला दिया वहीं शहडोल जिला के अमलाई में ट्रेक्टर ट्राली के नीचे सो रहे 3 लोगों को ट्रेलर ने कुचल दिया । इस संबंध में बताया गया है कि शहछेाल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. सड़क के किनारे सो रहे ट्रेक्टर चालक सहित 2 मजदूर को तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन ने कुचल दिया 7 कटनी एनएच पर  ग्राम बटूरा के पास शुक्रवार को देर रात हादसा हुआ।  पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात ट्रेक्टर पर लिप्टिस की लकड़ी लोड कर ओपीएम लाया जा रहा था । अमलाई थाना क्षेत्र के ग्राम बटुरा के समीप अचानक ट्रेक्टर खराब हो जाने के कारण रात में सड़क के किनारे ट्रेक्टर के नीचे चालक जीवन दास अपने दो अन्य साथी मुकेश पाव व भरोसा पलीहा के साथ सो गए ,तभी कुछ देर बाद कोतमा की ओर से आ रहे तेज रफ़्तर ट्रेलर वाहन क्रमांक एमपी-18-एच 4718 ने ट्रेक्टर को जोरदार ठोकर मारी और तीनों को कुचलते हुए निकल गया । हादसे में तीनो की मौके पर ही मौत हो गई ।  इस बात की जानकारी लगते ही अमलाई पुलिस मौके पर पहुच शव को पोस्टमार्टम के लिए बुढ़ार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद भेज । वहीं ट्रेलर वाहन को जप्त कर थाने में खड़ा कर कार्यवाही की है। घटना तड़के 3 से 4 बजे के बीच की है । 
कार की टक्कर से बाइक सवार पिता पुत्र की मौत
दमोह जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर बटियागढ़ थाना अंतर्गत  लुकायन बकायन के समीप देर रात कार की टक्कर से बाइक सवार पिता पुत्र की मौत हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार शहनाई पिपरिया निवासी सेवक सिंह अपने पुत्र कल्लू के साथ बटियागढ़ से बेटी का फलदान रखकर लौट रहा था तभी देर रात लोकायन बकायन के समीप सफारी क्रमांक एमपी 20 सीवी 8204 ने मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 34-1448 को टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्र की घटना सथल पर ही मौत हो गयी । 

Created On :   12 Dec 2020 3:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story