सावधान ! कहीं आपकी सेहत से खिलवाड़ तो नहीं कर रहे बाजार में बिकने वाले यह कुकिंग आइल

careful ! Are these oils sold in the market is good for your health
सावधान ! कहीं आपकी सेहत से खिलवाड़ तो नहीं कर रहे बाजार में बिकने वाले यह कुकिंग आइल
सावधान ! कहीं आपकी सेहत से खिलवाड़ तो नहीं कर रहे बाजार में बिकने वाले यह कुकिंग आइल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बाजार में बिकने वाले कुकिंग आइल में आधे से ज्यादा की गुणवत्ता खराब है। अन्न व औषधि विभाग (एफडीए) की जांच में यह खुलासा हुआ है। इसके बाद एफडीए ने राज्यभर में खाद्य तेलों की गुणवत्ता की जांच के लिए मुहिम चलाने का फैसला किया है। दरअसल कुकिंग आइल में मिलावट की शिकायत के बाद एफडीए ने इसी साल 16 जनवरी को मुंबई और आसपास के जिलों में कुकिंग आइल के आठ बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी कर करीब पांच करोड़ रुपए का कुकिंग आइल जब्त किया था। 

Created On :   1 Feb 2021 9:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story