माल वाहक ट्रक भिड़े, खाई में गिरकर धू-धू कर जला ट्रक  - किकरा नाला के पास की घटना

Carriage truck collided, truck collapsed and burnt to death - incident near Kikra drain
माल वाहक ट्रक भिड़े, खाई में गिरकर धू-धू कर जला ट्रक  - किकरा नाला के पास की घटना
माल वाहक ट्रक भिड़े, खाई में गिरकर धू-धू कर जला ट्रक  - किकरा नाला के पास की घटना

डिजिटल डेस्क  भुआबिछिया। नेशनल हाइवे 30 में भुआबिछिया और हनुमान नाला के बीच किकरा नाला के पास ट्रक और मालवाहक की आमने-सामने भिड़त हो गई। इस हादसे में ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक धू-धू कर जल गया है। हालाकि इस हादसे में चालक और परिचालक सुरक्षित है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक ट्रक क्रमांक सीजी 04 एच एस 3324 12 लोहा एवं तार के बंडल लोडकर महोबा यूपी जा रहा था। इसी दौरान मालवाहक क्रमांक एमपी 49 एल 0190 अलमारी पलंग पलंग लेकर भुआबिछिया नेवसा  जा रहा था। सुबह करीब 6 बजे किकरा नाला के पास दोनो वाहनों में आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में मालवाहक सड़क से उतरकर खाई में चला गया। लेकिन ट्रक में अचानक आग लग गई। जिससे ट्रक धू-धू कर जल गया। इस घटना की जानकारी भुआबिछया नगर परिषद को दी गई। दमकल वाहन ने आग पर काबू पाया है।  हादसे में मालवाहक में लोड पलंग पेटी टूट गये है। हादसे में ट्रक चालक इबने अली पिता हितू अली निवासी मोहदा पारा रायपुर और मालवाहक चालक अब्दुल सत्तार पिता मोहम्मद शकील 22 निवासी आधार ताल जबलपुर सुरक्षित है। पुलिस जांच रही है।

Created On :   26 May 2021 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story