नर्स को ब्लैकमेल करने के आरोप में यूपी के डॉक्टर पर केस

Doctor booked after ANM accuses him of blackmail and rape in Rampur district
नर्स को ब्लैकमेल करने के आरोप में यूपी के डॉक्टर पर केस
Blackmail Case नर्स को ब्लैकमेल करने के आरोप में यूपी के डॉक्टर पर केस

डिजिटल डेस्क, रामपुर। एक सरकारी डॉक्टर पर एएनएम कार्यकर्ता का कथित तौर पर नहाने के दौरान वीडियो बनाने और उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित करने के इरादे से उसे ब्लैकमेल करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता अल्पसंख्यक समुदाय से है और रामपुर जिले के शाहबाद इलाके में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(सीएचसी) में तैनात है।

पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में एएनएम ने सीएचसी के डॉक्टर पर पति को वीडियो क्लिप दिखाने का आरोप लगाया है, जिसके बाद उसने उसे तलाक दे दिया।

उन्होंने आरोप लगाया, डॉक्टर ने भी मुझसे जबरदस्ती की थी। मिलक सर्कल ऑफिसर ओमकार नाथ शर्मा ने कहा, ऐसा लगता है कि महिला का डॉक्टर के साथ विवाहेतर संबंध था।

अब वह उन पर ब्लैकमेल और दुष्कर्म का आरोप लगा रही है। करीब 45 साल के डॉक्टर भी विवाहित हैं। हमने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

सर्कल ऑफिसर ने आगे कहा, आरोपी की पत्नी भी डॉक्टर है। दंपति ने करीब दस दिन पहले शाहबाद सीएचसी से ट्रांसफर लिया था और मुरादाबाद जिला अस्पताल ज्वॉइन किया है। हम मामले की हर एंगल से जांच कर रहे हैं।

आईएएनएस

Created On :   20 Aug 2021 5:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story