भाजपा की घोषित प्रत्याशी की रिपोर्ट पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष पर मामला दर्ज

Case filed against former Congress President on the report of BJPs declared candidate
भाजपा की घोषित प्रत्याशी की रिपोर्ट पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष पर मामला दर्ज
पन्ना भाजपा की घोषित प्रत्याशी की रिपोर्ट पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष पर मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। नगर पालिका परिषद पन्ना के वार्ड क्रमांक १२ से भाजपा की घोषित प्रत्याशी श्रीमती कीर्ति त्रिवेदी की रिपोर्ट पर कोतवाली पन्ना में जिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती दिव्यारानी सिंह के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया गया है। श्रीमती त्रिवेदी द्वारा थाना प्रभारी के नाम दिए गए आवेदन पत्र में उल्लेख किया है कि उन्हें भाजपा ने वार्ड क्रमांक १२ से पार्षद पद हेतु प्रत्याशी घोषित किया है। प्रचार-प्रसार के दौरान विकास शुक्ला निवासी वार्ड क्रमांक १२ द्वारा मुझे बताया गया कि दिव्यारानी सिंह पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा मेरे विरूद्ध कूटरचित दस्तावेजों को तैयार करके मेरे परिवार के विरूद्ध एक आपराधिक रिकार्ड की सूची सोशल मीडिया पन्ना के न्यूज गु्रप में डाली गई है। जिसमें लिखा  हुआ था क्राईम लिस्ट जिसको खोलने पर एक आपराधिक रिकार्ड की सूची अवधेश प्रसाद त्रिवेदी के विरूद्ध दर्ज प्रकरणों की सूची है जिसके बिन्दु क्रमांक १७ में अपराध क्रमांक १००/८८ धारा ३७४, ३७६ आईपीसी २५, २७ आम्र्स एक्ट का उल्लेख किया गया है जो पूर्णत: असत्य एवं कूटरचित है एवं श्रीमती दिव्यारानी द्वारा षडयंत्रपूर्वक कूटरचित दस्तावेज तैयार कर यह कृत्य किया गया है जिससे मुझे भारी मानसिक व सामाजिक क्षति का सामना करना पड रहा है। श्रीमती त्रिवेदी की रिपोर्ट पर श्रीमती सिंह के विरूद्ध धारा १८८ के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।

Created On :   21 Jun 2022 3:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story