अफवाह फैलाने वाले पर मामला दर्ज - की थी लोगों को धार्मिक आधार पर उकसाने की कोशिश

Case filed on rumor spreader - tried to incite people on religious grounds
अफवाह फैलाने वाले पर मामला दर्ज - की थी लोगों को धार्मिक आधार पर उकसाने की कोशिश
अफवाह फैलाने वाले पर मामला दर्ज - की थी लोगों को धार्मिक आधार पर उकसाने की कोशिश

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना संक्रमण को लेकर अफवाह फैलाने व सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने के मामले में ओमती पुलिस ने जावेद खान नामक व्यक्ति  के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस संबंध में टीआई ओमती एसपीएस बघेल ने बताया कि थाने में सूचना देकर बताया गया था कि मोबाइल नंबर 9119633377 से जावेद नामक व्यक्ति द्वारा कोरोना संक्रमण के संबंध में झूठी अफवाह फैलाने व लोगों को धार्मिक आधार पर उकसाने वाले भड़काऊ वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोगों को भ्रमित करने का काम किया जा रहा है। उसके द्वारा अफवाह फैलाकर स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभागों के प्रति लोगों में घृणा का माहौल उत्पन्न किया जा रहा है। उक्त मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 188, महामारी अधिनियम 3 एवं डिजास्टर मैनेजमेंट अधिनियम की धारा 54 के तहत मामला दर्ज किया गया।

Created On :   24 April 2020 3:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story