- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पन्ना निवासी बीएचयू के छात्र...
पन्ना निवासी बीएचयू के छात्र शिवकुमार की मौत का मामला
डिजिटल डेस्क, पन्ना। बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में बीएससी द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत पन्ना के बृजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बडगडी निवासी छात्र शिवकुमार त्रिवेदी के बनारस के लंका थाने में पुलिस कस्टडी में लापता होने को लेकर उच्च न्यायालय के आदेश पर चल रही जांच कार्यवाही के दौरान बनारस के रामनगर थाने के कोतुलपुर गांव में तालाब के समीप मिले युवक का शव छात्र शिवकुमार का होना की पुष्टि छात्र के पिता की डीएनए सैम्पल रिपोर्ट से पुष्टि हो चुकी है। गत १८ अप्रैल २०२२ को छात्र शिवकुमार त्रिवेदी और उसके पिता की डीएनए रिपोर्ट मैच हो जाने के बाद मृतक छात्र के परिजनों की उम्मीदें टूट चुकीं हैं। घर-परिवार में मातम का माहौल है। दो साल से अपने पुत्र की वापिसी की उम्मीद के साथ संघर्ष कर रहे पिता प्रदीप त्रिवेदी पूरी तरह से निराश हो चुके हैं और उन्होंने अपने पुत्र की मौत के पूरे मामले में लंका थाना पुलिस की संदिग्धता पर फिर से संदेह जाहिर करते हुए मौत के पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग जारी किए गए वीडियो के माध्यम से की गई है। अवगत हो कि बीएचयू के छात्र शिवकुमार की मौत के मामले की सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट में चल रही है। मृत छात्र के पिता के अनुसार उसके पुत्र जोकि बीएचयू में पढता था दिनांक १३ फरवरी को उसे पुलिस पकडकर ले गई थी दिनांक १६ फरवरी को पिता द्वारा लंका थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इसी बीच पिता को बीएचयू के छात्रों ने बताया कि ६१३ नंबर की गाडी से शिवकुमार को लंका पुलिस ले गई थी। पिता ने बताया कि मिली जानकारी के बाद पुन: वह लंका थाना पहुंचा जहां पर लंका थाना पुलिस ने पुत्र के संबध में कोई जानकारी नहीं दी तथा कहा कि तेजगंज थाने में पता करो। तेजगंज थाने और पुलिस कण्ट्रोल रूम में भी कोई जानकारी नहीं मिली। जिसके बाद वह वहां के एसएसपी प्रभाकर चतुर्वेदी से मिले जिन्होंने लंका थाने के थाना प्रभारी को बुलाकर जानकारी मांगी तो पता चला कि पुलिस लडके को पकडकर थाने लाई थी और बताया गया कि लडका विक्षिप्त था इसीलिए उसे छोड दिया गया। इसके बाद वह लगातार पुत्र की तलाश करते रहे लेकिन पुलिस से किसी भी प्रकार की मदद नहीं मिली तब अधिवक्ता के जरिए दिनांक १९ अगस्त २०२० को उच्च न्यायालय में उन्होंने वहां के एक अधिवक्ता की मदद से याचिका दायर की। याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायलय द्वारा जांच के आदेश दिए गए। जिसकी जांच सीबीसीआईडी द्वारा शुरू की गई। जांच के दौरान रामनगर थाना के कोतुलपुर गांव के समीप तालाब के पास एक मृत युवक की मृतक के छायचित्र के आधार पर पुलिस द्वारा उन्हें जानकारी देकर सम्पर्क किया गया। तस्वीर स्पष्ट नहीं थी जिसकी वजह से उन्होंने डीएनए टेस्ट करवाया और डीएनए टेस्ट रिपोर्ट से उन्हें गत १८ अप्रैल को जानकारी मिली कि जो शव मिला था वह उनका ही पुत्र था।
प्रियंका गांधी बोलीं पुलिस प्रशासन की लापरवाही परिवार को मिले न्याय
बीएचयू के छात्र शिवकुमार की मौत के मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस मामले में ट्वीट कर पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा है कि बीएचयू के छात्र शिवकुमार की दर्दनाक आपबीती सुनकर मन को भारी दुख पहुंचा। पन्ना मध्य प्रदेश से बीएचयू पढने आए इस मेधावी छात्र के परिवार को दो साल बाद पता चला कि शिवकुमार की मृत्यु हुई है। इस पूरी घटना में पुलिस प्रशासन की लापरवाही व असंवेदनशीलता साफ झलकती है और उच्च स्तरीय जांच से ही सही जानकारी व न्याय सुनिश्चित हो पायेगा। शिवकुमार के परिवार को न्याय जरूर मिलना चाहिए।
Created On :   23 April 2022 5:09 PM IST