गरवारे क्लब में तीन साल के बच्चे की मौत का मामला, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर 

Case of death of three-year-old child in Garware Club, police registered FIR
गरवारे क्लब में तीन साल के बच्चे की मौत का मामला, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर 
जांच गरवारे क्लब में तीन साल के बच्चे की मौत का मामला, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुलिस ने महानगर के मशहूर गरवारे क्लब की पांचवी मंजिल की सीढ़ी से गिरने के चलते तीन साल के बच्चे की मौत के मामले को लेकर  गरवारे कल्ब हाउस मैनेजमेंट कमेटी के अज्ञात सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मरीन ड्राइव पुलिस ने मामले को लेकर भारतीय दंड संहिता की धारा 304ए (लपरवाही के कारण मौत) के तहत मामला दर्ज किया है। 18 दिसंबर 2022 को क्लब की पांचवी मंजिल  की सीढी से गिरने से बच्चे की मौत का मामला सामने आया था। पुलिस ने बच्चे के पिता अविनाश राठौड की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही पुलिस ने राठौड का बयान भी दर्ज किया है। राठौड 2019 से क्लब के सदस्य है। कल्ब में फुटबाल वल्र्ड कप का फाइनल बड़े परदे पर दिखाया जा रहा था। इसलिए राठौड अपने बेटे के साथ वहां गए थे। 
 

Created On :   25 Dec 2022 2:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story