नकली रेमडेसिवर इंजेक्शन का मामला - मोखा को किया गुजरात पुलिस के हवाले 

नकली रेमडेसिवर इंजेक्शन का मामला - मोखा को किया गुजरात पुलिस के हवाले 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । नकली  रेमडेसिवर इंजेक्शन के मामले मेें गुजरात से आई मोरबी की पुलिस टीम  इस मामले के सरगना सरबजीत ङ्क्षसह मोखा के खिलाफ प्रोटक्सन वारंट लेकर जबलपुर पहुंची  है । गुजरात पुलिस मोखा को कोर्ट में पेश कर उसे अपने साथ पूंछतांछ के लिए गुजरात लेकर जाएगी । सूत्रों के अनुसार मोखा को मोरबी पुलिस के हवाने किया जा चुका है । मोखा से एसआईटी भी पूंछतांछ कर रही है । मोखा के खिलाफ एनएसए भी लगा हुआ है । 

Created On :   29 Jun 2021 5:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story