दो आदिवासियों की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या का मामला, पीड़ित बहू बोली पुलिस के आने के बाद और ज्यादा की गई थी पिटाई 

Case of lynching of two tribals with sticks in Simaria
दो आदिवासियों की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या का मामला, पीड़ित बहू बोली पुलिस के आने के बाद और ज्यादा की गई थी पिटाई 
सिवनी मॉब लिंचिंग दो आदिवासियों की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या का मामला, पीड़ित बहू बोली पुलिस के आने के बाद और ज्यादा की गई थी पिटाई 

डिजिटल डेस्क, सिवनी। कुरई थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव में गाय काटने के बाद दो आदिवासियों की लाठियों से पीट-पीटकर की गई हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस जहां इस मामले को भुनाने में जुट गई है, वहीं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेता भी सक्रिय हो गए हैं। इधर, दैनिक भास्कर ने बुधवार को सिमरिया व सागर गांव में दस्तक दी और पीडि़तों के साथ ही अन्य ग्रामीणों से चर्चा की। सिमरिया गांव के मृतक धानसा इनवाती(45) के भाई की बहू उर्मिला इनवाती ने खुलासा किया है कि सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात अंजाम दिए गए इस दोहरे हत्याकाण्ड में पुलिस के पहुंचने के बाद आरोपी और बेकाबू हो गए थे। उर्मिला ने बताया कि पुलिस की मौजूदगी में दोनों मृतक व घायल की ज्यादा पिटाई की गई थी। यदि पुलिस मारपीट करने नहीं देती तो शायद दोनों मृतक बच जाते। मृतक धानसा की बेटी कन्याकुमारी ने भी खुलकर बताया कि आरोपियों में बजरंग दल व श्रीराम सेना के लोग शामिल थे।

ऐसी घटना दोबारा न हो-

सागर गांव में तो बुधवार को स्थिति सामान्य रही, लेकिन शाम को पांच बजे के लगभग दैनिक भास्कर ने जब सिमरिया में दस्तक दी तो सन्नाटा नजर आया। हालांकि पता चला कि दिन में गोंगपा के कई लोग पहुंचे और पीडि़तों से मिले थे। दोनों गांव में ग्रामीणों से चर्चा के दौरान सबका यही कहना था कि सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलना चाहिए। ग्रामीण मॉब लिंचिंग से भी वाकिफ दिखे। इन सबकी एक ही मांग रही कि अपराध कोई भी हो पर इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति कभी न हो।

चार और आरोपी गिरफ्तार-

पुलिस ने चार अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, जिन्हें मिलाकर अब तक पकड़े गए आरोपियों की संख्या 13 हो गई है। बुधवार को पकड़े गए आरोपियों में बादलपार निवासी अविनाश राठौर पिता प्रेमलाल(27), केवल पिता किशोरी चौहान(30), नीलम उर्फ छोटू पिता जुगल सिंह चौहान(27) तथा ग्राम पतराई निवासी मन्कोज पिता रहमत सिंह उईके(23) शामिल बताया जा रहा है। पुलिस घटना में शामिल अन्य अज्ञात आरोपियों  की पतासाजी में जुटी है। गिरफ्तार आरोपियों को रिमाण्ड पर भी लिया गया है।

उर्मिला इनवाती, मृतक धानसा के भाई की बहू ने बताया कि पुलिस के आने के बाद और अधिक पिटाई की गई थी। मैनें खुद देखा था। पुलिस चाहती तो लाठियों से पिटने से बचा सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं किया। बाद में पुलिस घायलों को अस्पताल ले गई।

कन्याकुमारी, मृतक धानसा की बेटी ने बताया कि घर के सामने से पिता को घसीट कर ले गए थे। घायल ब्रजेश के घर के सामने मारपीट की गई। बजरंग दल और श्रीराम सेना के लोग थे। हमें न्याय चाहिए। सबको कड़ी से कड़ी सजा मिलना चाहिए।

बिजनी बाई, मृतक संपत बट्टी की मां,(ग्राम सागर) इनका कहना है कि मेरे बेटे को पीट-पीटकर मार डाला। सभी आरोपियों को पकड़कर सजा दी जाना चाहिए। ऐसी घटना दोबारा न हो , इसके प्रयास होना चाहिए।

धनशराम, (ग्रामीण सिमरिया) कहते है कि गांव में स्थिति सामान्य है, लेकिन दिन भर कई लोग आए। हम तो यही चाहते हैं कि पीडि़तों को न्याय मिले और सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

Created On :   5 May 2022 4:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story