- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शासकीय कार्य में बाधा पहुँचाने का...
शासकीय कार्य में बाधा पहुँचाने का मामला दर्ज, आरोपी की तलाश जारी
ट्रैक्टर पकडऩे पर नायब तहसीलदार से अभद्रता, चाबी छीनने की झूमा-झपटी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पनागर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम छत्तरपुर में प्रशासनिक अधिकारियों का अमला भ्रमण पर निकला उसी दौरान एक ट्रैक्टर जिसमें कृषि फार्म अंकित था और वह गैर कृषि कार्य में लगा था। ट्रैक्टर में ईंट लदी थी जिसे नायब तहसीलदार ने रोका और जब्ती के आदेश देकर चालक से चाबी ले ली। इस बीच ट्रैक्टर मालिक वहाँ पहुँचा और महिला अधिकारी व कर्मचारियों से अभद्रता, झूमा-झपटी कर बलपूर्वक चाबी छीनने का प्रयास किया वहीं अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों को देख लेने की धमकी दी। घटना की शिकायत थाने में किए जाने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
सूत्रों के अनुसार ग्राम कोटवार भगवानदास दाहिया ने तहसील कार्यालय में एक लिखित प्रतिवेदन प्रस्तुत कर टिड््डी दल के हमले की जानकारी दी थी। उक्त प्रतिवेदन पर कार्रवाई करने प्रशासनिक दल जिसमें नायब तहसीलदार पनागर, राजस्व निरीक्षक राजेश सहाय एवं पटवारी राहुल रजक, कोटवार भगवानदास एवं कृषि विभाग के आरएईओ जेएल सोनी, श्रीमती कुसुमलता धुर्वे तथा सरपंच श्रीमती ललता यादव के पति मुन्ना यादव, सुखमन बर्मन, जगदीश प्रजापति एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में प्रशासनिक अमला गाँव का निरीक्षण कर रहा था। उसी दौरान ग्राम छत्तरपुर तालाब के पास बिना नम्बर का ट्रैक्टर जिसकी ट्रॉली में शिवानी यादव कृर्षि फार्म अंकित था, से गैर कृषि कार्य ईंट का परिवहन करते पाया जाने पर नायब तहसीलदार के आदेशानुसार संबंधित ट्रैक्टर ट्रॉली को रोका जाकर दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया था।
दस्तावेज प्रस्तुत करने से इनकार करते हुये लालजी यादव निवासी चरखी द्वारा नायब तहसीलदार से वाद विवाद हुआ और उनके द्वारा अभद्रता की गयी। वहीं नायब तहसीलदार से बलपूर्वक चाबी छीनने की कोशिश की गयी। शिकायत पर धारा 186, 294, 353, 506 एवं 66(1)/192 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
Created On :   25 Jun 2020 1:55 PM IST