छोटे बच्चों को लेकर भिक्षा माँगने वालीं 4 महिलाओं पर प्रकरण दर्ज

Case registered on 4 women who demanded alms on young children
छोटे बच्चों को लेकर भिक्षा माँगने वालीं 4 महिलाओं पर प्रकरण दर्ज
छोटे बच्चों को लेकर भिक्षा माँगने वालीं 4 महिलाओं पर प्रकरण दर्ज

डिजिटल डेस्क जबलपुर । भिक्षावृत्ति एवं बाल श्रम पर अंकुश लागने के लिये लगातार कार्रवाई करने के आदेश दिये गये हैं। टीम ने गुरुवार को तीन पत्ती चौक और  सिविक सेंटर क्षेत्र स्थित मॉल के समीप कार्रवाई की। इस दौरान 4 महिलाएँ ऐसी मिलीं जो 9 छोटे-छोटे बच्चों को लेकर भिक्षावृत्ति का काम कर रही थीं। टीम ने इन पर कार्रवाई करते हुए किशोर न्याय अधिनियम की धारा 76 के तहत प्रकरण ओमती थाने में दर्ज करवाए। 
चारों महिलाओं के खिलाफ बाल श्रम का मामला भी श्रम विभाग के निरीक्षक द्वारा पंजीबद्ध किया गया। कलेक्टर भरत यादव द्वारा टीमों का गठन किया गया है जो लगातार  विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई करती रहेंगी। वहीं  बाल कल्याण समिति द्वारा नागरिकों से आग्रह किया गया है कि बच्चों को भीख न देवें ताकि भिक्षावृत्ति पर लगाम लगाई जा सके और इस कुरीती से मुक्ति मिल सके। कार्रवाई में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ. मनीष पांडे के नेतृत्व में मेघा पवार सदस्य बाल कल्याण समिति, सरोज तिवारी, विशेष किशोर पुलिस इकाई के मंगल सिंह एवं राजबाला बागड़े महिला एवं बाल विकास की ब्रजमोहन कोर्चे, प्रियंक प्राणेश तिवारी, जबलपुर चाइल्ड लाइन के अखिल चौकसे तथा श्रम विभाग के निरीक्षक शिव शंकर मेहरा आदि शामिल रहे।
 

Created On :   10 July 2020 8:27 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story