हर एसडीएम दफ्तर में प्रकरणों का अंबार, नहीं हो रहा निराकरण

Cases piled up in every SDM office, not being resolved.
हर एसडीएम दफ्तर में प्रकरणों का अंबार, नहीं हो रहा निराकरण
लोगों ने कहा - ऑफिस में कम बैठते हैं अधिकारी हर एसडीएम दफ्तर में प्रकरणों का अंबार, नहीं हो रहा निराकरण

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना संक्रमण के कारण पिछले दो साल से जनता की सुनवाई नहीं हो पा रही है, अधिकारी भी कोरोना व अन्य ड्यूटी का हवाला देकर ऑफिस में नहीं बैठ रहे हैं। लोग आते हैं और ऑफिस के चक्कर लगाकर चले जाते हैं, जिससे स्थिति यह है कि हर एसडीएम के पास लंबित मामलों की लिस्ट बढ़ती जा रही है। प्रकरणों का निराकरण न होने से लोग भी परेशान हैं। प्रकरणों की सबसे ज्यादा संख्या इस समय ग्रामीण एसडीएम और अधारताल एसडीएम के पास है। 
कहाँ कैसी स्थिति 7 जानकारी के अनुसार इस साल तक 9049 से ज्यादा प्रकरण सभी एसडीएम के यहाँ दर्ज हुए हैं, जिसमें से 4197 प्रकरण ऐसे हैं जिनमें सुनवाई नहीं हुई है। इसमें सबसे ज्यादा प्रकरण एसडीएम जबलपुर ग्रामीण के यहाँ 2442 दर्ज हुए हैं जिनमें से अभी 1091 प्रकरण ऐसे हैं जो लंबित हैं। इसी तरह अधारताल एसडीएम के यहाँ 1923 प्रकरण दर्ज हुए, जिनमें से 1032 प्रकरण अभी पेंडिंग हैं। इसी तरह पाटन एसडीएम के यहाँ 144 प्रकरण शेष हैं। सिहोरा एसडीएम के यहाँ 478, कुंडम एसडीएम के पास 191, शहपुरा एसडीएम के पास 274, रांझी एसडीएम के पास 432 और गोरखपुर एसडीएम के यहाँ 798 प्रकरण दर्ज हुए, जिनमें से अभी 555 प्रकरण ऐसे हैं जो लंबित हैं। 
32 प्रकरण ऐसे जो 5 साल से अटके
एसडीएम कार्यालय में 32 से ज्यादा ऐसे प्रकरण भी हैं जिनका निराकरण पिछले 5 साल में भी नहीं हो पाया। इसी तरह 6 महीने से लेकर एक साल में जिन प्रकरणों की सुनवाई नहीं हुई है उनकी संख्या भी 1532 से ज्यादा है।

Created On :   14 Oct 2021 2:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story