- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- क्वारेंटाइन सेंटर बनाने का विरोध...
क्वारेंटाइन सेंटर बनाने का विरोध करने वाले 20 से अधिक लोगों पर मामले दर्ज
डिजिटल डेस्क जबलपुर। सिहोरा के ग्राम खुड़ावल के सरकारी स्कूल में बाहर से आए लोगों को क्वारेंटाइन करने के आदेश का विरोध करने तथा धमकी देने वाले 20 से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जिन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है उन्होंने सचिव एवं सरपंच के पति को धमकी भी दी थी। यह मामला गुरुवार की रात का बताया गया है।
इस मामले में जानकारी मिली है कि ग्राम खुड़ावल में भोपाल से 6 लोगों को लाया जा रहा था और उन्हें स्कूल में क्वारेंटाइन करने के आदेश एसडीएम द्वारा दिये गए थे। इस आदेश का पालन कराने के लिए सरपंच कलसा बाई के पति इंद्रकुमार पटेल, ग्राम सचिव जितेेन्द्र यादव एवं रोजगार सहायक स्कूल में व्यवस्थाएँ देखने के लिए तीन दिन पहले गए थे। जब वे वापस लौट रहे थे तभी उनको पीपल चौराहे पर लोगों की भीड़ मिली और उन्होंने रास्ता रोककर कहा कि वे किसी भी बाहरी लोगों को ग्राम में नहीं रुकवायेंगे। यदि किसी व्यक्ति को रुकवाया गया तो वे किसी को रुकने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि वे एसडीएम का आदेश भी नहीं मानते हैं।
इस दौरान उन लोगों में जिनमें सुजीत विश्वकर्मा, हीरा कोल, मस्तराम कोल, प्रवीण पटेल, अवधेश काछी, बबलू उपाध्याय, महेन्द्र पटेल, मुकेश कुमार, राकेश राय, सत्तू पटेल, महिपाल पटेल, धर्मेन्द्र पटेल, सन्तराम पटेल, दुर्गा कुमार, सोनू राय, संजू पटेल, बगदादी तिवारी, छोटे कोल, गुड्डू काछी, कपिल राय के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
इन सभी लोगों को एसडीएम एवं तहसीलदार ने समझाने की कोशिश की, लेकिन वे समझने तैयार नहीं हुए और विरोध जारी रखा। उसके बाद ही इन सभी आरोपियों एवं उनकेे साथ अन्य विरोध करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँँच शुरू कर दी गई है।
Created On :   2 May 2020 2:31 PM IST