- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर दिखी...
लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर दिखी भीड़ -कुल 1194 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज
डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए जिले में लागू किए गये लॉकडाउन के दौरान कुछ क्षेत्रों में पुलिस सख्ती बरत रही है, वहीं कुछ क्षेत्रों में सड़कों पर लोगों की भीड़ नजर आ रही थी। ऐसी स्थिति को देखते हुए पुलिस लोगों से भीड़ हटाने व घरों के अंदर रहने की अपील कर रही थी। वहीं कुछ थाना क्षेत्रों में पुलिस ने लॉकडाउन के आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं। अब तक कुल 1194 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गये हैं। सूत्रों के अनुसार लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 1040 प्रकरण दर्ज किए गये हैं, इनमें से 1194 लोगों के खिलाफ धारा 188, 269, 270 के तहत कार्रवाई की गयी है। वहीं पुलिस लगातार सड़कों का भ्रमण कर कोरोना वायरस के संक्रमण को प्रभावी ढँग से पूरी तरह से रोकने और जनजीवन की सुरक्षा के लिये लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराने की अपील कर रही है। वहीं बिना वजह वाहनों में घूमने वालों के वाहन जब्त करते हुये सभी के विरुद्ध 188 भा.दं.वि. के तहत कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर गुटखा, चाय-पान की दुकानें खोलने वालों के विरुद्ध भी 188 भादंवि के तहत कार्यवाही की जा रही है।
कोतवाली क्षेत्र में सन्नाटा
लॉकडाउन के दौरान कोतवाली थाना क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढऩे के बाद से क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। इस क्षेत्र में पुलिस अधिकारी लगातार भ्रमण कर लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील कर रहे हैं।
चौराहे पर हो रही चैकिंग
लॉकडाउन के दौरान सुबह 5 बजे से पूर्वाह्न 11 बजे के बीच प्रमुख चौराहों पर चौपहिया वाहनों की चैकिंग की जाती रही, वहीं शाम को पुलिस व कोरोना फाइटर्स की टीम द्वारा लोगों से पूछताछ कर ही जाने दिया जा रहा था।
Created On :   21 April 2020 2:28 PM IST