निकष्ट नाटो का शत-प्रतिशत बधियाकरण करने के लिये बधियाकरण पखवाड़ा 23 अक्टूबर तक!

Castration fortnight till 23 October for 100% castration of bad NATO!
निकष्ट नाटो का शत-प्रतिशत बधियाकरण करने के लिये बधियाकरण पखवाड़ा 23 अक्टूबर तक!
शत-प्रतिशत बधियाकरण निकष्ट नाटो का शत-प्रतिशत बधियाकरण करने के लिये बधियाकरण पखवाड़ा 23 अक्टूबर तक!

डिजिटल डेस्क | टीकमगढ़ जिले में निकष्ट नाटो का शत-प्रतिशत बधियाकरण करने के लिये बधियाकरण पखवाड़ा 23 अक्टूबर 2021 तक मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में पशुपालकों के पास निकष्ट नाटो एवं अवारा सड़क पर बैठे तथा गौशालाओं के निकष्ट नाटो का शत-प्रतिशत किया जाना है। पशुपालन विभाग द्वारा प्रत्येक ग्राम/वार्ड वार कार्यक्रम तैयार किया गया है। कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी को नाटो को पकडवाने की व्यवस्था हेतु निर्देष जारी किये है।

निकष्ट नाटो के बधियाकरण होने से गायों की नस्त खराब नहीं होगी तथा पशु के निम्न स्तर के वंष को आगे बढाने से रोका जा सकता है, जो सफल पशुपालन के लिये आवष्यक है। सांड के बधियाकरण होने से सांड शांत हो जाता है, तथा सड़को पर उत्पाद नहीं करता। बधियाकरण उपरान्त सांड के कान में 12 अंको का यू0आई0डी0 टेग लगाया जायेगा, जिससे उसकी पहचान बनी रहेगी, इस कार्य में संलग्न गौसेवकों को 75/- रूपये प्रति पशु के हिसाब से मानदेय का प्रावधान है तथा पशुपालक से कोई शुल्क नहीं ली जायेगी। इस हेतु प्रत्येक विकासखण्ड पर नोडल अधिकारी की नियुक्ति किये गये हैं।

तदनुसार विकासखण्ड टीकमगढ़ के लिये डॉ दीपक कुमार नाग मो. 9893199605, विकासखण्ड बल्देवगढ़ के लिये डॉ के.पी.पटैरिया मो. 9424923625, विकासखण्ड पलेरा के लिये डॉ पुष्पेष कुमार राठौर मो. 7879252583, विकासखण्ड जतारा के लिये डॉ रविन्द्र कुमार पटैल मो. 7898755485, जिला नोडल अधिकारी डॉ मनीष चौरसिया मो न. 6265706246 नियुक्त किये गये हैं। इस हेतु प्रदेष स्तरीय कन्ट्रोल रूम-0755-2770279 स्थापित किया गया है। समस्त पशुपालकों से कृषकों से आम जनता से आग्रह है, कि इस अभियान को सफल बनाने हेतु बधियाकरण में लगे विभागीय कर्मचारियों को सहयोग प्रदान करें।

Created On :   11 Oct 2021 10:55 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story