दिनदहाड़े चोरी कर रहे दो युवकों को पकड़ा

Caught two youths stealing in broad daylight
दिनदहाड़े चोरी कर रहे दो युवकों को पकड़ा
पन्ना दिनदहाड़े चोरी कर रहे दो युवकों को पकड़ा

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। शहर में कबाड चोर गिरोह सक्रिय है जो लोगों के घरों के बाहर से लोहे की जाली चेम्बर आदि की चोरी कर रहे हैं। आए दिन घर के सामने से सामान चोरी हो जाने की घटनाएं सामने आ रही हैं। लोहे के सामान के साथ-साथ मोटरसाइकिल की चोरी भी हो रही है। आज दोपहर ०3 बजे के लगभग अचानक जब दो लोगों के पीछे मोहल्ले वालों को भागते हुए देखा गया तो वहां पर अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। पता लगाने पर जानकारी मिली की किशोरगंज मोहल्ला स्थित जुमा मस्जिद के सामने जो गाड़ी पार्किंग के लिए नीचे की तरफ  लोहे की जालीनुमा एंगिल लगाए गए हैं उसको दोनों युवक काटकर ले जा रहे थे। जब आसपास के लोगों ने उनको देखा तो वह मस्जिद के पीछे वाली गली से चित्रगुप्त मंदिर होते हुए गणेश जी की मंदिर की ओर भागे काफी संख्या में दोनों चोरों का पीछा करते हुए उन्हें पकडऩे में सफलता प्राप्त कर ली। पकडऩे के बाद उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि हमें इसका ठेका मिला है हालांकि दोनों चोरों की स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई कर दी और उसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों चोरों को अपने साथ ले गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि घरों के सामने जो पानी निकलने के लिए नालियों में चेंबर बनाए गए हैं वह भी लगातार यहां से चोरी हो रहे हैं लेकिन यह जानकारी नहीं मिल पा रही थी कि यह कौन चोरी कर रहा है। इसी तरह सार्वजनिक स्थान से बाइक चोरी होने की भी घटनाएं अक्सर मिलती रहती है। मोहल्लों में जो कबाड़ वाले, रद्दी पेपर लोहे का कबाड आदि की खरीददारी करते हैं उनके ऊपर भी नजर रखने की आवश्यकता है क्योंकि लोगों के घरों के सामने या अंदर जो खुले में सामान रखा रहता है उसके गायब होने की भी जानकारियां सामने आती रहती हैं। पुलिस प्रशासन को चाहिए कि कबाड़ आदि की खरीददारी करने वालों की सूची बनाना चाहिए जिससे शहर में लगातार हो रही छोटी-मोटी चोरी में लगाम लगाई जा सके।  

Created On :   24 Jun 2022 3:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story