बिना मास्क के घूमते पकड़े गए, कई दुकानों से नदारद रही सोशल डिस्टेंसिंग

Caught walking without a mask, social distancing from many shops
बिना मास्क के घूमते पकड़े गए, कई दुकानों से नदारद रही सोशल डिस्टेंसिंग
बिना मास्क के घूमते पकड़े गए, कई दुकानों से नदारद रही सोशल डिस्टेंसिंग

डिजिटल डेस्क जबलपुर । नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को  शहर के विभिन्न क्षेत्रों में  बिना मास्क लगाये बाजारों में घूमने वाले लोगों एवं दुकानदारों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की और स्पॉट फाइन लगाकर  जुर्माने के रूप में 10 हजार से अधिक की वसूली की। स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि  निगमायुक्त  अनूप कुमार सिंह के निर्देशानुसार शहर के सभी भीड़ वाले क्षेत्रों, संस्थानों, बाजारों आदि में अभियान चलाकर बिना मास्क वाले लोगों, दुकानदारों, गंदगी करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। अब मॉल आदि की भी जाँच हो रही है। ऐसे ही 85 लोगों पर बुधवार को जुर्माना किया गया। इसके साथ ही  उन्होंने समस्त वार्डों में नियमित सफाई के साथ ही वार्डों में शेष बचे नाला-नालियों एवं कंजरवेंसियों की सफाई  कराए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा िक रोजाना सेनिटाइजेशन और फॉगिंग का कार्य भी हो रहा है।
113 व्यक्तियों पर 15 हजार रुपये का जुर्माना
 कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत बुधवार को 113 व्यक्तियों से 15,130 रुपए का जुर्माना वसूला गया। इसमें नगर निगम द्वारा 59 व्यक्तियों से 9780 रुपये, पुलिस द्वारा 11 व्यक्तियों से 1100 रुपये, एसडीएम जबलपुर द्वारा 12 व्यक्तियों से 1200 रुपये सहित शहर 
व ग्रामीण क्षेत्रों में भी वसूला गया जुर्माना शामिल है।  

Created On :   29 Oct 2020 9:38 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story