नए सत्र से विश्वविद्यालयों में लागू होगी "सीबीसीएस' प्रणाली उच्च शिक्षा मंत्री के साथ प्रदेश भर के कुलपतियों की ऑनलाइन बैठक

CBCS system will be implemented in universities from new session
नए सत्र से विश्वविद्यालयों में लागू होगी "सीबीसीएस' प्रणाली उच्च शिक्षा मंत्री के साथ प्रदेश भर के कुलपतियों की ऑनलाइन बैठक
नए सत्र से विश्वविद्यालयों में लागू होगी "सीबीसीएस' प्रणाली उच्च शिक्षा मंत्री के साथ प्रदेश भर के कुलपतियों की ऑनलाइन बैठक

डिजिटल डेस्क जबलपुर । प्रदेश भर के विश्वविद्यालयों में सीबीसीएस सिस्टम लागू होने जा रहाहै। इसके संबंध में उच्च शिक्षा मंत्री आज अपह्रान 3 बजे से प्रदेश भर के कुलपतियों संग ऑनलाइन बैठक करेंगे। इसे लागू करने की कार्ययोजना पर चर्चा करेंगे। यहाँ बता दें कि यूजीसी के द्वारा सभी विश्वविद्यालयों में च्वाइस बेस्डक्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) लागू कर दिया गया है। इस सिस्टम के अंतर्गत छात्रों के पास निर्धारित पाठ्यक्रमों को चयन करने के विकल्प मौजूद होंगे। जिसे वे अपने मन मुताबिक सीख सकेंगे। यह पूरी प्रक्रिया मूल्यांकन क्रेडिट आधारित प्रणाली पर होगी। इसके अंतर्गत स्टूडेंट विज्ञान, कला, वाणिज्य के लिए तीन साल और इंजीनियरिंग के लिए चार साल के सिलेबस की बजाय सीबीसीएस सिलेबस के आधार पर प्रगति करेगा। इस व्यवस्था के तहत छात्रों की ओवरऑल रैंकिंग की जाएगी।

क्रेडिट हस्तांतरण हो सकेगा
इसके तहत यदि किसी कारणवश कोई छात्र पढ़ाई नहीं कर पाया या फिर वह बीमार हो जाता है, तो ऐसी स्थिति में पाठ्यक्रमों का अध्ययन करने और कम क्रेडिट अर्जित करने का भी नियम बनाया गया है, जिस नियम के तहत अगले सेमेस्टर में वह अपने क्रेडिट पूरे कर सकता है।
यूजीसी द्वारा सीबीसीएस सिस्टम के लिए 
10 अंकों की ग्रेडिंग प्रणाली इस प्रकार होगी
(सर्वोत्तम)- 10A+ (अति उत्कृष्ट)- 9A (बहुत अच्छा)- 8B+ (अच्छा)- 7B (औसत से ऊपर)- 6C (औसतन)- 5P (पास)- 4F (अनउत्तीर्ण)- 0AB (अनुपस्थित)- 0


 

Created On :   29 Jun 2021 1:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story