- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- बिल्डर अविनाश भोसले को सीबीआई ने...
बिल्डर अविनाश भोसले को सीबीआई ने किया गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुणे के नामचीन बिल्डर और राज्यमंत्री विश्वजीत कदम के ससुर अविनाश भोसले को गिरफ्तार कर लिया है। भोसले को यस बैंक-दीवान हाउसिंग फाइनांस कार्पोरेशन लिमिटेड (डीएचएफएल) कर्ज घोटाला मामले में गिरफ्तार किया गया है। पिछले महीने ही सीबीआई ने भोसले के घर और ऑफिस में छापेमारी की थी इस दौरान भोसले और उनके बेटे अमित से पूछताछ भी की गई थी। गुरुवार को सीबीआई के एक अधिकारी ने भोसले की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा। अविनाश भोसले इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एबीआईएल) के प्रमोटर भोसले, शाहिद बलवा, विनोद गोयनका समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ सीबीआई ने साल 2018 के यस बैंक घोटाले के मामले में एफआईआर दर्ज की है। मामले में रेडियस ग्रुप के संजय छाबरिया को भी सीबीआई गिरफ्तार कर चुकी है। आरोप है कि यस बैंक के तत्कालीन अध्यक्ष राणा कपूर ने 600 करोड़ रुपए की घूस लेकर डीएचएफएल के डिबेंचर में 3700 करोड़ रुपए का निवेश किया था। सीबीआई ने मामले में 2020 में राणा कपूर, कपिल वधावन व अन्य आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।
Created On :   27 May 2022 4:21 PM IST