- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- केन्द्रीय विद्यालय पन्ना में आरंभ...
केन्द्रीय विद्यालय पन्ना में आरंभ हुई सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएँ
डिजिटल डेस्क, पन्ना। देश भर में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की टर्म-2 की कक्षा १०वीं और १२वीं की परीक्षाएँ दिनांक २६ अप्रैल २०२२ से आरंभ हो चुकी हैं। केन्द्रीय विद्यालय पन्ना को तीन विद्यालयों का परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। विद्यालय में कक्षा १०वीं की पहले दिन की परीक्षा 27 अप्रैल को अंग्रेजी विषय की संपन्न हो चुकी है और कक्षा १२वीं की परीक्षा 2 मई को हिन्दी विषय के साथ आरंभ होगी। विद्यालय के प्राचार्य अमर चन्द्र राजपूत ने बताया कि कक्षा दसवीं में केन्द्रीय विद्यालय पन्ना के 83 लिस्यू आनन्द स्कूल के 83 और महर्षि विद्या मन्दिर के 32 परीक्षार्थियों सहित कुल 198 परीक्षार्थी और कक्षा बारहवीं में केन्द्रीय विद्यालय पन्ना के 75 लिस्यू आनन्द स्कूल के 31 और महर्षि विद्या मन्दिर के 50 परीक्षार्थियों सहित कुल 156 परीक्षार्थी इस केन्द्र पर परीक्षा दे रहे हैं। इस प्रकार केन्द्रीय विद्यालय पन्ना केन्द्र पर कुल 354 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे है। प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सीबीएसई निर्देशों के अनुसार परीक्षा कराए जाने की समुचित व्यवस्था की गई है।
Created On :   29 April 2022 2:33 PM IST