कोविड प्रोटोकाल के साथ सीबीएसई की शुरू हुई परीक्षाये

CBSE exams started with Kovid protocol
कोविड प्रोटोकाल के साथ सीबीएसई की शुरू हुई परीक्षाये
पन्ना कोविड प्रोटोकाल के साथ सीबीएसई की शुरू हुई परीक्षाये

डिजिटल डेस्क, पन्ना। सीबीएसई द्वारा आयोजित बोर्ड की परीक्षायें टर्म -२ आज से जिले में शुरू हो गई है। २७ अप्रैल को आज कक्षा १०वीं की इंग्लिश लैंग्वेज एण्ड लिटरेचर विषय के साथ परीक्षा शुरू हुई। ०२ मई से कक्षा १२वीं के मेन सब्जेक्ट के परीक्षा शुरू होगी। कोविड को देखतें सीबीएसई की परीक्षाओं में जारी किये गये प्रोटोकाल का पालन परीक्षा केन्द्र में सख्ती के साथ किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जिले में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिये केन्द्रीय विद्यालय पन्ना,जवाहर नवोदय विद्यालय रमखिरिया, डीएव्ही पब्लिक स्कूल मझगंवा को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। जिला मुख्यालय स्थित केन्द्रीय विद्यालय परीक्षा केन्द्र में केन्द्रीय विद्यालय पन्ना के साथ लिस्यू आनंद विद्यालय पन्ना, महर्षि विद्यालय पन्ना के छात्र परीक्षा में शामिल हो रहे है। वहीं डीएव्ही पब्लिक स्कूल मझगवां एवं जवाहर नवोदय विद्यालय रमखिरिया में उक्त विद्यालयों के परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल रहे है। परीक्षायें सुबह १०:३० बजे १२:३०बजे तक आयोजित हो रही है। 
 

Created On :   28 April 2022 4:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story