- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सीबीएसई ने 9वीं से 12वीं के लिए...
सीबीएसई ने 9वीं से 12वीं के लिए पाठ्यक्रम घटाया, इस पोर्टल पर सिलेबस सहित मिलेगी पूरी जानकारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कोविड-19 के चलते छात्रों की पढ़ाई का हुए नुकसान की भरपाई करने की भरसक कोशिश की है। इसके मद्देनजर सीबीएसई ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए 9वीं से 12वीं कक्षा के पाठ्यक्रम को घटाने का फैसला किया है। इसकी जानकारी खुद केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने दी है। उन्होने कहा कि पाठ्यक्रम को 30 प्रतिशत तक कम करने का फैसला किया गया है। उन्होने ट्वीट कर कहा, ‘देश और दुनिया में पनपे हालातों के मद्देनजर सीबीएसई को पाठ्यक्रम को संशोधित करने और कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए पाठ्यक्रम के दबाव को कम करने की सलाह दी गई थी’। बता दें कि विभिन्न स्कूल प्रबंधन, अभिभवकों, शिक्षाविदों और कई राज्यों ने पाठ्यक्रम कम करने के सुझाव दिए थे।
सीबीएसई ने मूल अवधारणाओं को बनाए रखते हुए पाठ्यक्रम को यथासंभव 30 प्रतिशत तक कम किया है। यह घटाया गया पाठ्यक्रम साल के अंत में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं और आंतरिक मूल्यांकन के लिए निर्धारित विषयों का हिस्सा नहीं होगा। विद्यालय प्रमुख और अध्यापक विभिन्न विषय संयोजित करने के लिए विद्यार्थियों को घटाई गई विषय वस्तु की भी व्याख्या करना सुनिश्चित करेंगे। विद्यालय प्रारंभिक कक्षाओं (एक से आठ) के लिए एनसीईआरटी द्वारा विनिर्देष्ट वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर और अधिगम निष्कर्षों का अनुसरण करेंगे। संशोधित पाठ्यक्रम सीबीएसई की शैक्षणिक वेबसाइट www.cbseacadmic.nic.in पर उपलब्ध है।
Created On :   7 July 2020 8:16 PM IST