जनसहयोग से मनाएं रथयात्रा महोत्सव

Celebrate Rath Yatra Festival with public cooperation
जनसहयोग से मनाएं रथयात्रा महोत्सव
पन्ना जनसहयोग से मनाएं रथयात्रा महोत्सव

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभागार में रथयात्रा महोत्सव की आवश्यक तैयारियों के संबंध में बैठक हुई। बैठक में शासकीय और अशासकीय सदस्यों की उपस्थिति में जनसहयोग और शहरवासियों की सहभागिता से रथयात्रा का कार्यक्रम आयोजित करने के संबंध में चर्चा की गई। कलेक्टर श्री मिश्र ने कहा कि स्थानीय चुनाव की आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होने के कारण महोत्सव के दौरान जरूरी निर्देश और नियमों का पालन करना जरूरी है। राज्य निर्वाचन आयोग से अनुमति मिलने पर आयोजकों को भी निर्धारित शर्त और गाइडलाइन का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि सभी वर्गों के सहयोग से कार्यक्रम में नगरवासियों की भागीदारी के लिए रूपरेखा तैयार करें। इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम के सुव्यवस्थित आयोजन के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने एसडीएम और तहसीलदार को आयोजन समिति सहित सभी मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक के निर्देश भी दिए। लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को रथयात्रा मार्ग की मरम्मत कराने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान शासकीय और अशासकीय सदस्यों द्वारा महोत्सव के लिए स्वेच्छा से दानस्वरूप सहयोग राशि भेंट की गई। 

Created On :   14 Jun 2022 4:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story