- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- आयरन-ओर कंपनियों पर सेन्ट्रल जीएसटी...
आयरन-ओर कंपनियों पर सेन्ट्रल जीएसटी का शिकंजा
सहोरा, बुढ़ागर स्थित प्लांट, सिविल लाइन्स और भोपाल स्थित घर-दफ्तरों में कार्रवाइयाँ, चौबीस घंटे की जाँच में सवा करोड़ की टैक्स चोरी उजागर
डिजिटल डेस्क जबलपुर । आयरन-ओर की खदान और प्लांट का संचालन करने वाले दो कंपनियों पर सेन्ट्रल जीएसटी ने शिकंजा कसा है। सूत्रों के अनुसार देर शाम से पाँच अलग-अलग टीमों ने सिहोरा-बुढ़ागर स्थित प्लांटों के साथ के सिविल लाइन्स स्थित एसजीएमएम ओर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के ओनर के घर व दफ्तर और ब्रोकन हिल्स माइनिंग कंपनी के भोपाल स्थित घर व दफ्तर में छापेमार अंदाज में कार्रवाइयाँ शुरू की थीं। चौबीस घंटे की छानबीन के बाद एसजीएमएम ओर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा सवा करोड़ का जीएसटी टैक्स चोरी करना पाया गया है, वहीं दूसरी कंपनी ने कितनी गड़बड़ी की है, इसकी जानकारी गुरुवार तक पता चल सकेगी।
सिविल लाइन्स निवासी एसजीएमएम ओर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक राजीव चड्डा और ब्रोकन हिल्स माइनिंग कंपनी के सिहोरा के हरगढ़ और बुढ़ागर के गिरदुआ गाँव में आयरन-ओर की खदानों के साथ प्लांट हैं। विगत दिनों कलेक्ट्रेट कोर्ट से दोनों की खदानों पर गड़बड़ी करने के आरोप में जुर्माना भी लगाया गया था। इसी आधार पर सेन्ट्रल जीएसटी की निवारक शाखा ने गोपनीय तरीके से जाँच की और मंगलवार की शाम छापे मारे। जिसमें राजीव चड्डा की खदान, प्लांट, घर व दफ्तर से जब्त दस्तावेजों को चैक करने पर सवा करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी। सीजीएसटी सूत्रों का अनुमान है कि जाँच पूरी होने पर टैक्स चोरी का आँकड़ा करोड़ों में पहुँच सकता है।
Created On :   27 Aug 2020 3:26 PM IST